TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ धर्म परिवर्तन मामलाः मुख्य अभियुक्त रवि कुमार आजाद पुलिस गिरफ्त में,आर्थिक मदद का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
Meerut News: इस मामले की विवेचना अपराध शाखा जनपद मेरठ द्वारा संपादित की जा रही थी। पुलिस द्वारा नामजद पांच अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
Meerut News
Meerut News: मेरठ में कथित धर्म परिवर्तन के मुख्य आरोपी रवि कुमार आजाद उर्फ रवि पास्टर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बुधवार सुबह बताया कि रवि कुमार आजाद उर्फ रवि पास्टर निवासी जाटव नगर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को अपराध शाखा जनपद मेरठ द्वारा एटीएस मेरठ के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर अपराध शाखा मेरठ के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व योगेश चंद की अगुवाई में गठित टीम द्वारा जनपद सहारनपुर थाना कुतुबशेर क्षेत्र भौरा मन्दिर चौकी के पास पैंठ बाजार से गिरफ्तार किया गया। सिंह के अनुसार इस मामले में पुलिस अभी तक नामजद सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार 12 अगस्त 2024 को वादी मनोज त्यागी पुत्र स्व. प्रदीप त्यागी निवासी गायत्री ग्रीन थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ द्वारा थाना कंकरखेडा पर तहरीर दी गई कि अभियुक्त रवि कुमार आजाद उर्फ रवि पास्टर पुत्र बुच्चाराम निवासी जाटव नगर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर एवं उसके कुछ साथी अनुसूचित जाति की महिलाओं/पुरूष एवं अन्य वर्ग के व्यक्तियों को आर्थिक मदद का प्रलोभन देकर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर ईसाई धर्म स्वीकार करने/धर्मातंरण के लिये प्रेरित कर रहे है।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना कंकरखेड़ा पर मु0अ0सं0 487/2024 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0-2021 बनाम रवि कुमार आजाद उर्फ रवि पास्टर पुत्र बुच्चाराम निवासी जाटव नगर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर आदि 06 नफर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस मामले की विवेचना अपराध शाखा जनपद मेरठ द्वारा संपादित की जा रही थी। इस मामले में पुलिस द्वारा नामजद पांच अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य अभियुक्त रवि कुमार आजाद उर्फ रवि पास्टर पुत्र बुच्चाराम निवासी जाटव नगर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी लगातार प्रयास किए जा रहे थे।