×

Meerut News: खुद हुए पवित्र और गंगा को कर गए मैला, अब शुरू हुआ सफाई अभियान

Meerut News: जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा खालसा हैल्प फाउन्डेशन द्वारा गंगा स्नान घाट मखदूमपुर पर सफाई अभियान चलाये जाने हेतु सफाई अभियान टीम को आज कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 20 Nov 2024 4:07 PM IST
Meerut News ( Pic- News Track)
X

 Meerut News ( Pic- News Track)

Meerut News: मेरठ के हस्तिनापुर में कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालु घाट पर गंदगी और कचरा छोड़ गए। जिससे गंगा बहुत गंदी हो गई है। स्नान घाट मखदूमपुर को साफ करने के लिए खालसा हैल्प फाउन्डेशन द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया है।जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा खालसा हैल्प फाउन्डेशन द्वारा गंगा स्नान घाट मखदूमपुर पर सफाई अभियान चलाये जाने हेतु सफाई अभियान टीम को आज कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत मान ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में गंगा स्नान घाट पर गंदगी और कचरा भारी मात्रा में एकत्र हो गया है। जिससे गंगा बहुत गंदी हो गई है। इसी के दृष्टिगत खालसा हैल्प फाउन्डेशन द्वारा गंगा स्नान घाट मखदूमपुर पर सफाई अभियान चलाया गया। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि 20-25 लोगो की टीम ने गंगा स्नान घाट पर सफाई की।

दरअसल,शुक्रवार को क्षेत्र के मखदूमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। कई दिन तक कड़कड़ाती ठंड में सभी कामकाज छोड़कर मोक्ष पाने की कामना से गंगा किनारे पर डेरा डालकर रहे श्रद्धालुओं ने अपने आप को तो गंगा में स्नान कर पवित्र किया, परंतु मोक्षदायिनी के किनारे पर पॉलिथीन व अन्य कचरा छोड़ गए। यह हाल तो तब रहा जबकि गंगा मेले में इस बार जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गंगा को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए थे। वहीं, वन विभाग की टीम भी लगातार मेले में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को जागरूक कर गंगा को साफ स्वच्छ बनाने की अपील कर रही थी, परंतु इन अपीलों का श्रद्धालुओं पर कोई असर नहीं हुआ।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story