×

Meerut News: बुद्ध मेले के समापन पर बोले जिलाधिकारी मेले से सामाजिक एकता को मिला बल

Meerut News: मुख्य अतिथि मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि सुभारती बुद्ध मेला समाज हित में बहुत अच्छी पहल है।

Sushil Kumar
Published on: 14 Jun 2024 9:19 PM IST (Updated on: 14 Jun 2024 10:25 PM IST)
At the closing of the Buddha fair, the District Magistrate said that the fair strengthened social unity
X

बुद्ध मेले के समापन पर बोले जिलाधिकारी मेले से सामाजिक एकता को मिला बल: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय एवं संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में सुभारती समूह की संस्थापिका संघमाता डॉ. मुक्ति भटनागर की स्मृति में चल रहे सुभारती बुद्ध मेले का शुक्रवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि सुभारती बुद्ध मेला समाज हित में बहुत अच्छी पहल है।

उन्होंने कहा कि मेला हमारे भारतीय संस्कारों में विशेष महत्त्व रखता है, जिसमें ज्ञानवर्धन के साथ सामाजिक एकता को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि सुभारती बुद्ध मेले ने मेरठ की क्रान्तिधरा से समानता एवं सौहार्द का संदेश दिया है, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। जिलाधिकारी मीणा ने समाज हित में मेले के सफल हेतु सुभारती समूह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेला आयोजन समिति के सदस्यों सहित मेले में आयोजित हुई प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की।

प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेला भ्रमण करते हुए मेले में आयोजित ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बोधि वृक्ष के नीचे तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा, विशिष्ट अतिथि अम्बेडकर रिसर्च इंस्टीट्यूट दिल्ली के संस्थापक डॉ. डोरी लाल, सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, कार्यकारी अधिकारी डॉ.कृष्णा मूर्ति, प्रतिकुलपति डॉ.हिमांशु ऐरन, कुलसचिव एम याकूब, मेला सलाहकार डॉ.हिरो हितो, डॉ.वैभव गोयल भारतीय, मेला अध्यक्ष डॉ.मनोज त्रिपाठी, मेला उपाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार, राजकुमार सागर, डॉ. पिंटू मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


बौद्ध विद्वान भंते डॉ. चन्द्रकीर्ति द्वारा मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की गई। इस दौरान फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। टी-सीरिज के गायक मनोज वर्मा ने अपनी मुधर आवाज़ में गाने सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने बुद्ध मेले में आए सभी लोगों का अभिनंदन किया। उन्होंने संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन द्वारा सुभारती समूह की संस्थापिका डॉ.मुक्ति भटनागर की स्मृति में आयोजित बुद्ध मेले के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि युग पुरुष बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों के साथ एवं तथागत बुद्ध के प्रेम, करुणा, मैत्री के भाव से सनातन समन्वय व सद्भावना के उद्देश्य से मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बुद्ध मेले में लोगों को बुद्ध कला, संस्कृति एवं भारतीय इतिहास को जानने के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन से लाभान्वित किया गया।

बुद्ध मेले का मुख्य आकर्षण रहे

मेला समिति के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेले में बुद्ध विहार, बुद्ध संगीत, धम्मपद पाठ, धम्म दीप कार्यक्रम का प्रसारण, मत्स्य जलकुण्ड, बुद्ध वंदना, दीपशाला, पुस्तकें एवं अन्य धम्म सामग्री, चित्र प्रदर्शनी, शरीर विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, दंत शिविर, फोटो पॉइन्ट, गुब्बारे पर निशाना, बच्चों के झूले, मिक्की माउस, जादूगर, जलपान स्टॉल आदि बुद्ध मेले का मुख्य आकर्षण रहे। मेले में बच्चों ने अपने परिवार के साथ खूब मस्ती करते हुए झूलों का आनन्द लिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शिब्बन लाल स्नेही, अशोक टकसालिया, प्रतिकुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन, कुलसचिव एम याकूब, मेला समिति के सलाहकार डॉ. हिरो हितो, डॉ. वैभव गोयल भारतीय, मेला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार, राजकुमार सागर, पीपीडी निदेशक ई.आकाश भटनागर, डॉ. संचित प्रधान, डॉ. शशि राज तेवतिया, डॉ. पिन्टू मिश्रा, डॉ आरपी सिंह, अनुज प्रधान, डॉ एससी थलेड़ी, हर्षवर्धन कौशिक, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, दीपक कुमार, इन्द्रपाल बौद्ध, वीरपाल आदि सहित आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story