×

Meerut News: मेरठ के सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज व CCSU में हुआ वस्त्रदान कार्यक्रम, वीसी संगीता शुक्ला ने पेश किया फ्यूचर प्लान

Meerut News: विश्वविद्यालय इन कपड़ों को ठीक कर, धोकर और पैक करके जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा। भविष्य में इस प्रकार की मुहिम पुस्तकों, पुराने कंप्यूटर और स्मार्टफोन जैसे सामानों के लिए भी आयोजित की जाएगी।”

Sushil Kumar
Published on: 19 Nov 2024 9:51 PM IST
Clothes donation program held in Sir Chhotu Ram Engineering College and CCSU, VC Sangeeta Shukla presented future plan
X

सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज व CCSU में हुआ वस्त्रदान कार्यक्रम, वीसी संगीता शुक्ला ने पेश किया फ्यूचर प्लान: Photo- Newstrack

Meerut News: सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, में आज यहां उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत पुराने वस्त्रों को दान करने के उद्देश्य से कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन और संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल के निर्देशन में एक विशेष कार्यक्रम "वस्त्रदान" का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग और आधुनिक जीवनशैली के चलते हमारे पास अक्सर ऐसे कपड़े होते हैं जो उपयोग में नहीं आते, लेकिन वे किसी जरूरतमंद के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं। यह अभियान समाज में दान और पुनः उपयोग की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। विश्वविद्यालय इन कपड़ों को ठीक कर, धोकर और पैक करके जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा। भविष्य में इस प्रकार की मुहिम पुस्तकों, पुराने कंप्यूटर और स्मार्टफोन जैसे सामानों के लिए भी आयोजित की जाएगी।”

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने फीता काटकर किया। संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने कहा, “चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का यह प्रयास न केवल समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि छात्रों और कर्मचारियों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। विश्वविद्यालय शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए भी प्रतिबद्ध है, और इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे।”

मुहिम का उद्देश्य

कार्यक्रम संयोजक एवं उन्नत भारत मिशन प्रकोष्ठ के समन्वयक इंजीनियर आशुतोष मिश्रा ने उन्नत भारत अभियान की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “इस मुहिम का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों को वस्त्र उपलब्ध कराना है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता लाना भी है। यह अभियान सभी के प्रयासों से सफल हो रहा है और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।”

कार्यक्रम में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंजू अरोड़ा, डॉ. शोभित सक्सेना, प्रियंका, पारुल, विजय कुमार राम, संजीव चौधरी, मनोज कुमार, अभिषेक शर्मा, नागेश्वर,अनुपम, सपना, और स्वाति आर्य, प्रवीण कुमार का योगदान सराहनीय रहा। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाई। विश्वविद्यालय परिवार इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे आगे भी जारी रखेगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story