×

Meerut News: सुनील पाल की पत्नी का दावाः अपहरणकर्ताओं की हुई शिनाख्त

Meerut News: सुनील पाल की पत्नी सरिता सुनील पाल उनके अपहरण के मामले में मेरठ पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं। बुधवार को अपने तीन वकीलों के साथ मेरठ पहुंची सरिता सुनील पाल ने कहा कि हम मुंबई से यहां पहुंचे हैं।

Sushil Kumar
Published on: 11 Dec 2024 7:27 PM IST
comedian Sunil Pal Kidnapping Case wife Sarita satisfied with Meerut Police up ki khabar
X

मेरठ में सुनील पाल की पत्नी का दावाः अपहरणकर्ताओं की हुई शिनाख्त (newstrack)

Meerut News: कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता सुनील पाल उनके अपहरण के मामले में मेरठ पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं। बुधवार को अपने तीन वकीलों के साथ मेरठ पहुंची सरिता सुनील पाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम मुंबई से यहां पहुंचे हैं। हमने सीओ प्रकाश अग्रवाल और एसएचओ लालकुर्ती से बात की है और हमें काफी मदद की जा रही है। मुंबई में पुलिस ने हमारी जीरो एफआईआर लिखी, जिसके बाद हमें मेरठ पुलिस में ट्रांसफर कर दिया गया। यहां पर काम बहुत तेजी से हो रहा है। अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली गई है। कई लोगों की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। हमारे पास जो भी जानकारी थी, वह हमने मेरठ पुलिस को दे दी है। हमने वह सारे नंबर दे दिए हैं, जिनसे सुनील जी को कॉल किया गया था। सुनील जी से जो पैसे मांगे गए थे। किस अकाउंट से पैसे आए और कहां पहुंचे। हमने वह सारी जानकारी भी पुलिस को दे दी है। मैं मेरठ पुलिस का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। उन्होंने काफी मदद की है और कार्रवाई तेजी से चल रही है।

इस पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए सरिता सुनील पाल ने कहा कि सुनील जी शो करते हैं। इवेंट के लिए वह घर से निकलते हैं। कलाकार सुनील पाल जी अकेले ऐसे नहीं हैं जो अपना घर छोड़कर जाते हैं। मैं तो यही कहूंगा कि वो अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते हैं इसलिए जब वो घर से निकलते हैं तो रास्ते में इस तरह के हादसे नहीं होने चाहिए इसीलिए हमने पुलिस में शिकायत की है। जब कोई कलाकार घर से निकलता है तो उससे तारीख पूछी जाती है। उसे एडवांस दे दिया जाता है। उसके बाद बाकी का पेमेंट कर दिया जाएगा या बाद में. ये सब होता है. सुनील जी भी इसी लिए घर से निकले थे। वो एक शो करने जा रहे थे. उनको फंसाने वाले ने शो के बहाने बुलाया, कुछ पैसे एडवांस दिए। फिर एक गाड़ी भेजी. गाड़ी में बिठाया. फिर गाड़ी कहीं रुकती है फिर एक और गाड़ी आती है, जिसमें उसे बिठाया जाता है और ले जाया जाता है और जब कोई आपको बंदी बना लेता है तो मुझे नहीं लगता कि असाधारण परिस्थिति में आपका दिमाग काम करेगा सुनील जी के साथ भी यही हुआ।

सुनील पाल के वायरल ऑडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सरिता सुनील पाल ने कहा कि वायरल ऑडियो पूरी तरह से एडिट है. और जब उन लोगों ने देखा कि उनकी बातें बाहर आ गई हैं तो सुनील जी ने शिकायत की है. क्योंकि सुनील जी को छोड़ते समय अपहरणकर्ताओं ने कहा था कि आप हमारे खिलाफ शिकायत मत करना। हम बहुत अच्छे लोग हैं। हमने आपको मारा नहीं। हमने आपको मारा नहीं। वरना हमारा रिकॉर्ड है कि हम भी लोगों को मारते हैं। तो उन्होंने इस तरह से बहुत सारी चीजें कीं। जिसकी वजह से हमने इन चीजों को थोड़ा सहजता से बाहर निकाला है। क्योंकि इंसान डरता है। मैं उनकी पत्नी हूं। मुझे भी डर लग रहा है। लेकिन मैं नहीं चाहती कि यह घटना हमारे साथ या किसी और के साथ दोबारा हो। इसलिए हम शिकायत कर रहे हैं।

कितने घंटे सुनील पाल अपहरणकर्ताओं की हिरासत में रहे, इस सवाल पर सरिता सुनील पाल ने कहा कि उन्होंने (अपहरणकर्ताओं ने) उन्हें पूरे 24 घंटे अपनी हिरासत में रखा। शाम को 6:30 बजे उन्हें एयरपोर्ट से उठाया गया। और अगले दिन शाम को 7:30-8:00 बजे के आसपास उन्हें छोड़ा गया। अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को कहां रखा था? इस सवाल पर सरिता सुनील पाल ने कहा कि अगर सुनील जी को यह सारी जानकारी होती तो मैं उन्हें पकड़ लेती।

सरिता सुनील पाल ने आगे कहा कि मेरठ पुलिस ने हमसे सब कुछ पूछकर अपनी पहचान पूरी कर ली है. कितने पैसों की मांग की गई थी और छोड़ने से पहले कितने पैसे दिए गए. सवाल के जवाब में सरिता सुनील पाल ने कहा कि उन्होंने पैसों को लेकर काफी बातें की. कई तरह से धमकाया. कहा कि आप बहुत अमीर आदमी हैं. आपकी जिंदगी करोड़ों में है. पत्रकारों के इस सवाल पर कि बताया जा रहा है कि सुनील पाल के साथी ने उनके खाते से पैसे ट्रांसफर किए हैं. सरिता सुनील पाल ने बताया कि सुनील जी का फोन उनके (अपहरणकर्ताओं) हाथ में था. तो उन्होंने जैसे चाहा वैसे इस्तेमाल किया. सुनील जी उस नंबर पर कहते रहे कि मैं इस व्यक्ति से बात करूंगा. या उस व्यक्ति से बात करूंगा. और फोन उनके हाथ में था. सुनील जी की आवाज में वॉइस मैसेज भेजे जा रहे थे. तो उन्होंने दो-तीन दोस्तों से अनुरोध किया कि मुझे पैसों की जरूरत है और आप कुछ पैसे भेज दीजिए. इस तरह से कुल आठ लाख रुपए उनके पास पहुंच गए थे।

सरिता सुनील पाल के साथ खड़े एडवोकेट आरिफ भाटी ने भी पत्रकारों से बात की। उन्होंने बताया कि वे राजस्थान के सीकर से हैं। घटना के बारे में उन्होंने पुणे में बताया कि 3 तारीख को करीब साढ़े 11 बजे सुनील जी का फोन आया। उन्होंने कहा- आरिफ भाई मुझे गांव में अपनी मां के लिए कुछ जरूरी काम है। इसलिए मुझे पांच लाख रुपए ट्रांसफर करने हैं। मैं एक-दो दिन में आकर आपको लौटा दूंगा। मैं आपको क्यूआर कोड भेज रहा हूं। आप ट्रांसफर कर दीजिए। मैंने कहा कि क्यूआर कोड पर नहीं भेज पाऊंगा। इसके लिए अकाउंट डिटेल की जरूरत पड़ेगी। तो सुनील पाल ने कहा कि ठीक है। मैं अकाउंट डिटेल भेज दूंगा। तो उन्होंने दो अकाउंट डिटेल भेजी। एक आकाश गंगा ज्वेलर्स और दूसरा राधे लाल सराफ। मैंने दोनों को चार-चार लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। आपको कैसे पता चला कि सुनील पाल का अपहरण हो गया है? इस सवाल के जवाब में आरिफ सा



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story