TRENDING TAGS :
Meerut News: आयुक्त ने की मेरठ में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता तैयारियो की समीक्षा
Meerut News: आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि होटल, ट्रांसपोटेशन एसोसिएशन एवं रेलवे से वार्ता करते हुये प्रतिभागियो के रूकने व उनके आवागमन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
Meerut News: मेरठ में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती (19 वर्ष आयु वर्ग-बालक/बालिका) प्रतियोगिता की तैयारियो की समीक्षा आज यहां आयुक्त कार्यालय में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा की गई। आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ ओंकार शुक्ल द्वारा राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के संबंध में की गई तैयारियो का बिन्दुवार प्रजेन्टेशन दिया गया जिस पर आयुक्त महोदया ने निर्देशित किया कि मेरठ जनपद में आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें समस्त विभागीय अधिकारियो के साथ समन्वय बनाते हुये समस्त तैयारियो को बेहतर ढ़ग से कराना सुनिश्चित करें।उन्होने कहा कि जिन अधिकारियो की कार्य के अनुसार डयूटी लगाई गई है उनके द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों के प्रति प्रशिक्षित करते हुये प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराया जाये। उन्होने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यो से प्रतिभागी, कोच तथा उनके साथ अन्य स्टाफ कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होंगे, प्रत्येक व्यक्ति का वेरिफिकेशन सुनिश्चित किया जाये।
आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि होटल, ट्रांसपोटेशन एसोसिएशन एवं रेलवे से वार्ता करते हुये प्रतिभागियो के रूकने व उनके आवागमन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल टीम प्रतिदिन उपलब्ध रहे तथा मेडिकल में बेडो को रिजर्व रखा जाये, प्रतियोगिता स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश, पानी आदि का बेहतर इंतजाम रहे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन एवं समापन के अलावा अन्य दिवसो में भी राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया जाये। मेरठ मंडल के प्रत्येक जिले के बच्चो को रोस्टरवार प्रत्येक दिन सम्मिलित किया जाये। आउटडोर व इन्डोर आयोजित खेल में समस्त व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये।
इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ ओंकार शुक्ल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।