TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut: कंकरखेड़ा में धर्मांतरण की शिकायत, हंगामा, पुलिस जांच में पुष्टि नहीं

Meerut: पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में अभी तक धर्मान्तरण के आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Sushil Kumar
Published on: 21 Oct 2024 3:26 PM IST
Meerut News
X

मेरठ में कंकरखेड़ा में धर्मांतरण की शिकायत (न्यूजट्रैक)

Meerut News: जिले के कंकरखेड़ा में एक व्यक्ति पर धर्मान्तरण करने का आरोप लगा है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में अभी तक धर्मान्तरण के आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच जारी है। जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। घटना के संबंध में आरोपी की गिरफ्तारी की बावत पूछने पर थाना प्रभारी जितेन्द्र ने न्यूजट्रैक को बताया कि इस मामले में अभी कोई मुकदमा ही दर्ज नहीं है। गिरफ्तारी का नम्बर तो बाद में आएगा। फिलहाल,मामले की जांच चल रही है।

घटना के बारे में पूछने पर थाना प्रभारी का कहना था कि मामला यही है कि कोई आदमी किसी धर्म की कथा कह रहा है। दो-तीन आदमी जाकर कह दिये कि भाई हिंदू वाले कथा सुन रहे हैं तो धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। इसकी जांच हो रही है। जांच में अभी तक कोई दोषी नहीं है। दोषी होगा तो फिर देखा जाएगा। जांच चल रही है। शिकायतकर्ता का नाम पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि किसी त्रिपाठी नाम के व्यक्ति ने रविवार को विकास एनक्लेव निवासी बिजू पर इलाके के कुछ लोगो ने रविवार को धर्मान्तरण कराने की साजिश का आरोप लगाकर तहरीर दी है। बिजू केरल के मूल निवासी हैं। फिलहाल कंकरखेड़ा में विकास एनक्लेव,रोहटा रोड में रह रहे हैं।

दूसरी तरफ स्थानीय सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार विकास एनक्लेव में प्रिंस पंघेल का मकान है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनका परिवार रहता है। ऊपरी मंजिल किराए पर दी है। पिछले डेढ़ महीने से इस फ्लोर पर पादरी बिजू, उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं। बिजू का परिवार केरल से मेरठ आया है। हर रविवार बिजू अपने घर में बने हॉल में संडे प्रेयर लगाता है। इस प्रेयर में प्रवचन सुनाए जाते हैं। प्रवचन सुनने हर संडे को 40 से 50 महिलाएं, लड़कियां और बच्चे आते। यहां उनको धार्मिंक ग्रंथ और पर्चे बांटे जाते थे। पड़ोसियों ने सूचना दी की यहां प्रवचन की आड़ में धर्मांतरण का खेल चलाया जा रहा है।

भाजपा नेता अनमोल त्रिपाठी का स्थानीय मीडियाकर्मियों से कहना है कि सूचना पर वें अपनी टीम के साथ रविवार को विकास एनक्लेव के उसी मकान में पहुंचे तो लोगो से पूछताछ में उन्हें पता चला है कि ये पति-पत्नी अब तक 300 लोगों की अलग-अलग जगह पर धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। खुद पादरी ने उनके सामने ये बात स्वीकार की है। हालांकि छापेमारी के दौरान प्रिस्ट बिजू ने धर्मान्तरण की बात से साफ इनकार किया। उसने कहा वो संगत करता है। धर्मान्तरण नहीं।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story