×

Meerut News: कांग्रेस की बैठक में उठी ये मांग, भंग हुई कमेटी के अध्यक्षों को दूसरा मौका नही

Meerut News: बैठक के अंत में वर्तमान में भंग हुई कमेटी के अध्यक्षों को किसी कीमत पर भी दूसरा अवसर नहीं देने की मांग का प्रस्ताव हाई कमान को भेजने का निर्णय लिया गया।

Sushil Kumar
Published on: 5 Jan 2025 10:20 PM IST
Congress meeting raises this demand, dissolved committee chairmen get no second chance
X

कांग्रेस की बैठक में उठी ये मांग, भंग हुई कमेटी के अध्यक्षों को दूसरा मौका नही- (Photo- Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में हुई कांग्रेसियों की एक बैठक में वर्तमान में भंग हुई कमेटी के अध्यक्षों को किसी कीमत पर भी दूसरा अवसर नहीं देने को लेकर काफी हंगामा रहा। अधिकांश कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि वर्तमान में भंग हुई कमेटी के अध्यक्षों को किसी कीमत पर भी दूसरा अवसर हाई कमान को नहीं देना चाहिए।

भंग हुई कमेटी के अध्यक्षों को दूसरा मौका न देने की मांग

पूर्व अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी कृष्ण कुमार शर्मा किशनी के निवास पर हुई बैठक की शुरुआत तो नए वर्ष की बधाई के साथ हुई । लेकिन जैसे ही बैठक में महानगर कांग्रेस के संगठन पर भी चर्चा हुई। सभी ने एक मत होकर जैसा कि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बात को कहा कि वर्तमान में भंग हुई कमेटी के अध्यक्षों को किसी कीमत पर भी दूसरा अवसर हाई कमान को नहीं देना चाहिए। सूत्रों के अनुसार बठक में सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने जिले में कृष्ण कुमार शर्मा किशनी का नाम दिया। इसके अलावा दूसरा नाम महेन्द्र कुमार शर्मा और महानगर कांग्रेस कमेटी के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी सैयद सलीमुद्दीन शाह का नाम दिया है।

बैठक में महानगर कांग्रेस के आदित्य शर्मा , हेमचंद चंद कुशवाहा, विनोद कुमार शर्मा, दिनेश मोहन शर्मा, एक0के0त्यागी, जे0पी0 शर्मा, डॉ0 उमेश शर्मा,राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, सैयद सलीमुद्दीन शाह,अनिल अरोड़ा,कमल जायसवाल आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया।

हाई कमान को प्रस्ताव भेजने का निर्णय

बैठक के अंत में वर्तमान में भंग हुई कमेटी के अध्यक्षों को किसी कीमत पर भी दूसरा अवसर नहीं देने की मांग का प्रस्ताव हाई कमान को भेजने का निर्णय लिया गया। कांग्रेस नेताओं के अनुसार इस मामले में हाई कमान के नेताओं से मुलाकात भी की जाएगी।

यहां बता दें कि इससे पहले 17 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल की मौजूदगी में भी उस समय हंगामा मच गया था जब सुझाव रख रहे मेरठ के नेता तेजपाल डाबका को टोका और उन्होंने मंच पर राष्ट्रीय सचिव के सामने माइक फेंक दिया। इसके बाद बैठक में काफी देर अफरातफरी का आलम रहा था।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story