×

Meerut News: कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी करेगी विधानसभा का घेराव

Meerut News: कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया उल्टे उनकी परेशानियों में इजाफा किया है।

Sushil Kumar
Published on: 14 Dec 2024 5:17 PM IST
Congress to surround Assembly on law and order, unemployment and inflation issues
X

कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी करेगी विधानसभा का घेराव: Photo- Newstrack

Meerut News: प्रदेश की कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी। यह घोषणा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्य वाहक अध्यक्ष अवनीश काजला व कार्यवाहक शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से की।

आज यहां जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर कार्यवाहक अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के शासन से त्राहि त्राहि कर रही है, सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, यानी अपने नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक नीति अपना रही है। आम जनमानस की हर समस्या का केवल एक ही जवाब है योगी सरकार के पास हिंदू मुसलमान आये दिन कोई ना कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेंडा सेट किया जाता है ताकि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल सके।

कांग्रेस नेताओं ने कहा 18 दिसंबर को विधानसभा का करेंगे घेराव

मगर कांग्रेस पार्टी संकल्पित है सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए हम सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे और मजबूर करेंगे सरकार को जनता की आवाज सुनने के लिए। हम 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे और सोई सरकार से जवाब मांगेंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया उल्टे उनकी परेशानियों में इजाफा किया है। अभी बुवाई के समय डीएपी की किल्लत पैदा हो गई और फिर उसकी काला बाजारी से किसान रोता रहा परेशान होता रहा मगर उसे मजबूर किया गया महंगी खाद खरीदने के लिए, सरकार ने कहा था कि किसानों का बिजली का बिल माफ किया जाएगा माफी तो छोड़िए बिजली के बिल बड़े हुए आ रहे हैं।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ीं सरकारी भर्तियां

कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि युवाओं के रोजगार के अवसर बहुत कम हैं । बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी भर्तियां भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुकी हैं। प्रदेश के अधिकतम सरकारी अस्पताल मे दवाइयां उपलब्ध नहीं है जिले के अस्पतालों को दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया मगर सुविधाओं में कोई विस्तार नहीं किया गया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज में परिवर्तित हो गया है अपराधी बेखौफ होकर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में चौथाई हिस्सा उत्तर प्रदेश का है।

पत्रकार वार्ता में कार्यवाहक प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर,धूम सिंह गुर्जर, विनोद सोनकर,नईम राणा, तेजपाल डाबका आदि उपस्थिति थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story