×

Meerut News: प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्या के मामले में दोषी पिता-पुत्र समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा

Meerut News: जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) बबीता वर्मा ने बताया कि घटना के पीछे लड़की का प्रेम प्रसंग का मामला था। संजीव के आरोपी गुलाब सिंह की बेटी के साथ प्रेम संबंध थे।

Sushil Kumar
Published on: 2 April 2025 9:31 PM IST
Meerut News: प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्या के मामले में दोषी पिता-पुत्र समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा
X

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में पिता और दो पुत्रो सहित पांच लोगों को बुधवार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। न्यायालय अपर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 06 ओम प्रकाश की अदालत ने साथ ही प्रत्येक दोषी पर 15,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) बबीता वर्मा ने बताया कि 5 दिसम्बर 2018 को विकास कुमार पुत्र ब्रहम सिह निवासी गाँव पूठी थाना परीक्षितगढ मेरठ ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी चाची के बेटे संजीव (24) पुत्र रूप सिंह निवासी गांव जंघेड़ी ,थाना मवाना की प्रेम-प्रसंग के कारण मोदीपुरम फेस 2 थाना पल्लवपुरम मेरठ निवासी गुलाब सिंह,उसके बेटे पम्मी,जोनी उर्फ विशाल,सन्नी और राहुल ने हत्या कर पहचान छिपाने की नीयत से शव को कार की सीट पर रख कर उसमें आग लगा दी।

बबीता वर्मा ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित गंगानगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था।उन्होंने बताया कि अदालत ने गुलाब सिंह, उसके बेटे पम्मी, जोनी उर्फ विशाल के अलावा सन्नी और राहुल को बुधवार को दोषी करार दिया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 15,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) बबीता वर्मा ने बताया कि घटना के पीछे लड़की का प्रेम प्रसंग का मामला था। संजीव के आरोपी गुलाब सिंह की बेटी के साथ प्रेम संबंध थे। घटना के दिन लड़के को घऱ पर मिलने के लिए बुलाया था। उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी। लड़की घऱ पर थी। दो दिन बाद लड़की ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ था।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story