TRENDING TAGS :
Meerut News: ऐसा क्या गुनाह किया, जो शादी से एक दिन पहले कर दिया जिला बदर, पुलिस ने बताई पूरी वजह
Meerut News: पुलिस के अनुसार सलमान के खिलाफ हत्या और रंगदारी रंगदारी समेत एक दर्जन से भी अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Meerut News: घर में शादी की तैयारियों के बीच मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी सलमान को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है। पुलिस की एक टीम ने सलमान के घर पहुंचकर जिला बदर की कार्रवाई का नोटिस चस्पा भी कर दिया है। ऐसे में जबकि सलमान का निकाह 23 नवंबर को बुलंदशहर में होना है। सलमान को जिला बदर किए जाने से परिवार के लोग परेशान हैं। दरअसल, सलमान कोई साधारण युवक नहीं है, बल्कि कुख्यात अपराधी है। पुलिस के अनुसार सलमान के खिलाफ हत्या और रंगदारी समेत एक दर्जन से भी अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सलमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी इस्माइलनगर कोतवाली मेरठ शातिर अपराधी है। सलमान पर हत्या और कातिलाना हमले समेत रंगदारी मांगने के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सलमान गिरोह का सरगना है। सलमान के खिलाफ पुलिस पूर्व में रिपोर्ट भेज चुकी थी। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के कार्यालय में गुंडा अधिनियम में सुनवाई में कराई गई। 21 नवंबर गुरुवार को एडीएम सिटी ने सलमान को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। उन्होंने बताया कि सलमान के घर पुलिस टीम भेज नोटिस चस्पा कर दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार 6 माह तक सलमान मेरठ की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। इस आदेश का शक्ति से पालन कराया जाएगा।
सलमान और परिजनों की परेशानी बढ़ी
उधर,सलमान के परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के इस आदेश से उनकी परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि सलमान का निकाह बुलंदशहर के सिकंदराबाद में तय हुआ है और 23 नवंबर को बारात जानी है। वहीं, मेरठ में ही 26 नवंबर को वलीमा है। शादी के कार्ड भी तमाम रिश्तेदारों और परिचितों को बांटे जा चुके हैं। जिसके बाद तमाम रिश्तेदार घर आ चुके हैं। शादी की तैयारी पूरी तरह मुकम्मल हो चुकी है। मेरठ में वलीमा के लिए मैरिज होम भी बुक किया जा चुका है।
बता दें कि सलमान कुछ अरसा पहले ही कोर्ट से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। जमानत पर बाहर आने के बाद सलमान के परिजनों ने उसका निकाह बुलंदशहर के सिकंदाराबाद में तय कर दिया था। यह भी बताया जा रहा है कि सलमान और शारिक गैंग के बीच गैंगवार चल रही है। दोनों गैंग ने एक दूसरे के पक्ष के 8 लोगों की हत्या गैंगवार में कर चुके हैं।