×

Meerut News: सीयूजी सिम आवंटन का कार्य हुआ पूर्ण, इन थानों के चौकी इंचार्ज हुए स्थाई मोबाइल नंबरों से लैस

Meerut News: मेरठ के डीआइजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि स्थानान्तरण के बाद भी सीयूजी नम्बर नहीं बदलेगा इसीके साथ चौकी इंचार्ज की जवाबदेही बढ़ेगी, सूचना देने के लिए सिर्फ कोतवाल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Sushil Kumar
Published on: 14 Jan 2025 9:20 PM IST
CUG SIM allocation completed in Meerut, Bulandshahr, Baghpat and Hapur police stations
X

मेरठ के डीआइजी कलानिधि नैथानी- (Photo- Social Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के डीआइजी कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज की कानून व्यवस्था को मजबूत, अपराध नियंत्रण की व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखनें, पीड़ितों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के लिए, रेंज के सभी थानों के अंतर्गत आने वाली थानों और चौकियों के स्थाई सीयूजी नम्बरों की सूची जारी करते हुए बताया कि रेंज के सभी थानों और चौकियों में पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाये। जनता से किसी भी परिस्थिति में पुलिस को त्वरित सूचना तथा सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

बढ़ेगी चौकी इंचार्ज की जवाबदेही

उन्होंने बताया कि स्थानान्तरण के बाद भी सीयूजी नम्बर नहीं बदलेगा इसीके साथ चौकी इंचार्ज की जवाबदेही बढ़ेगी, सूचना देने के लिए सिर्फ कोतवाल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बता दें कि डीआईजी द्वारा रेंज ज्वाइन करते ही सबसे पहले सभी चौकी इंचार्ज को और अधिक जिम्मेदार बनाने के निर्देश दिए थे।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार परिक्षेत्र के चौकी प्रभारी के स्थाई सी0यू0जी0 नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हें 24×7 सी0यू0जी0 नम्बरों पर उपलब्ध रहकर सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी चौकी इंचार्ज ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं

इसके अलावा जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप्प के प्रचलन में बढ़ोतरी लाने आदि के संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु डाटा पैकेज सहित सिम कार्ड आवंटित किए गए जिससे डाटा पैकेज की मदद से सभी चौकी इंचार्ज ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं, जिससे चालानों में भी बढ़ोतरी होगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story