×

Meerut News: चलती थार पर डांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meerut News: थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि गत छह जनवरी को चलती कार (थार) पर डांस व स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था|

Sushil Kumar
Published on: 8 Jan 2025 7:03 PM IST
meerut news
X

meerut news

Meerut News: सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कुछ युवा नियम-कानून की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला मेरठ में देखने को मिला, जहां कस्बा हर्रा में सरधना-बिनौली रोड पर चलती थार कार पर खड़े होकर युवकों ने डांस किया। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा चलती कार (थार) पर डांस व स्टंट करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी की बावत जानकारी देते हुए थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि गत छह जनवरी को चलती कार (थार) पर डांस व स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके सम्बन्ध मे थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज स्टंट में प्रयुक्त कार (थार) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया तथा अभियुक्तों रहीसु (36) पुत्र यूसूफ (गाडी चालक) व सलमान(22) पुत्र हनीफ निवासी बड़े मदरसे के पास कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में बिनौली-सरधना मार्ग पर एक युवक काली रंग की थार कार के ऊपर खड़ा होकर डांस कर रहा है। युवक थार पर स्टंटबाजी कर अपने साथ दूसरे राहगीरों की भी जान जोखिम में डाल रहा है। वायरल वीडियो कस्बा हर्रा की बताया जा रहा है। इससे एक-दो दिन पहले भी मेरठ-करनाल हाईवे पर दौड़ती भैंसा बुग्गी के बराबर में चल रही थार गाड़ी के ऊपर बैठकर कुछ युवक स्टंट कर यातायात को बाधित कर रहे हैं।

वायरल वीडियो मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव भूनी, डाहर, गोटका के पास की बताया जा रहा है। अभी पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी थी कि छह जनवरी की घटना का वीडियो वायरल हो गया,जिसमें युवक अपनी जान जोखिम में डालकर चलती हुई थार पर स्टंट करके डांस दिखा दिखा रहा है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story