TRENDING TAGS :
Meerut News: कल मां से झगड़ कर गई थी, आज मिली लाश, पुलिस ने मामा को लिया हिरासत में
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के देहात इलाके में युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस ने युवती के मामा को हिरासत में लिया है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के देहात इलाके में युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस ने युवती के मामा को हिरासत में लिया है।
भावनपुर थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि शव गोबर के उपले के बिटोडे के अंदर से मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका का किसी युवक के साथ अफेयर था। परिजन इससे नाराज थे। बताया जा रहा है कि कल रात युवती के मामा ने उसकी गला दबा कर हत्या कर शव को पेट्रोल डाल कर जला दिया और अधजले शव को गोबर के उपले के बिटोडे के अंदर छिपा दिया। पुलिस द्वारा आरोपी मामा सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बेटी का अपनी मां से था विवाद
इससे पहले युवती का आज सुबह शव मिलने पर पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम घटना स्थल जांच के लिए पहुंची। पुलिस की कई घंटों की मशक्कत के बाद युवती की पहचान थाना मुंडाली क्षेत्र के मऊ खास निवासी प्रमोद कुमार की 21 वर्षीय पुत्री ईशा के रूप में हुई। पिता ने बताया कि कल शाम को उसकी बेटी का अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। काफी तलाश की लेकिन बेटी को कोई सुराग नहीं लगा। सुबह पुलिस को जानकारी देते इससे पहले ही उसकी अधजली लाश मिली।
पुलिस के अनुसार आज सुबह जब भावनपुर के छीलोरा गांव में अय्यूब के खेत के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने युवती का अधजला शव पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने शव को बिटोडे में जलाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की। युवती के एक हाथ पर लाल रंग का कलावा बंधा हुआ है। आग में युवती के पैर बुरी तरह जले हुए हैं। पुलिस का कहना है कि युवती की कहीं और हत्या के करने के बाद शव को यहां ठिकाने लगाया गया है।