TRENDING TAGS :
Meerut News: मुठभेड़ में गोकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
Meerut News: मेरठ के दौराला क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोकशी का आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के दौराला क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोकशी का आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
थाना दौराला प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिह राठौर ने मुठभेड़ की बावत जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज तड़के की है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना दौराला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2025 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित अभियुक्तों गांव रुहासा थाना दौराला निवासी फरमान पुत्र नसीम और आदेश मित्तल पुत्र फकीरचन्द को सलावा पुलिया के पास से आज तड़के गिरफ्तार किया गया।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर चलाई गोली
पुलिस जब आज तड़के गिरफ्तार किये गये दो अभियुक्तों से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले सजो सामान बरामद कर रही थी, तभी फरमान नाम के अभियुक्त ने भागने की कोशिश में औजार के थैले में रखा तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर गोली चला कर भागने का प्रयास किया।
दरअसल, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त फरमान ने बताया कि मैं फिरोज व आवेश उर्फ अविश पुत्रगण अनीस व एक व्यक्ति जिसका नाम नही जानता, हम लोग आदेश मित्तल से गाय खरीदकर गौकशी करते है तथा गौकशी करने के औजार जंगल में छुपा रखे हैं चलकर बरामद करा सकता हूं ।
फरमान को लेकर रुहासा के जंगल में बिजेन्द्र के गन्ने के खेत में पहुंचे फरमान आगे-आगे चलकर गन्ने के खेत मे एक जगह औजार निकालने के लिए बैठा अचानक ही औजार के थैले में रखा तमंचा निकाल कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
तमंचा और गोकशी के हथियार हुए बरामद
जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो फरमान के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व गाय काटने के औजार बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त फरमान उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया है।