Meerut News: देश को मरहूम लियाक़तउल्ला खान शेरवानी जैसे जज़्बे वाले लोगों की जरूरत - डॉ मैराजुद्दीन अहमद

Meerut News: उर्दू के मशहूर पत्रकार, लेखक व समाजसेवी लियाक़तउल्ला खान शेरवानी की बरसी पर उनके चाहने वालों ने याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Sushil Kumar
Published on: 13 Sep 2024 10:28 AM GMT (Updated on: 13 Sep 2024 10:31 AM GMT)
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

Meerut News ( Pic- Newstrack) 

Meerut News: मेरठ के मवाना तहसील के ग्राम सठला गांव निवासी उर्दू के मशहूर पत्रकार, लेखक व समाजसेवी लियाक़तउल्ला खान शेरवानी की बरसी पर उनके चाहने वालों ने याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद के आवास पर आयोजित सभा में डॉ. मैराजुद्दीन अहमद ने मरहूम लियाक़तउल्ला खान शेरवानी को याद करते हुए उनकी मग़फिरत के लिए दुआ की।उन्होंने कहा कि मरहूम शेरवानी जी ने लड़कियों की शिक्षा के लिए स्कूल चलाया इसके साथ ही गरीब तबके की मदद हेतु मेडिकल कैम्प के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में विभिन्न उत्कृष्ट कार्य किये है।

उन्होंने कहा कि बाग़पत से उर्दू पत्रकारिता की शमा रोशन करने के साथ मासिक पत्रिका अल मुनीर एवं बागपत समाचार के संपादक रहे। इसके अलावा कौमी आवाज एवं सहारा उर्दू के लिए उन्होंने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे देश को मरहूम लियाक़तउल्ला खान शेरवानी जैसी भावना वाले लोगों की जरूरत है और नई पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद ने कहा कि मरहूम लियाक़तउल्ला खान शेरवानी अपनी रचनात्मक विचारधारा के साथ समाज कल्याण के कार्य हेतु प्रसिद्ध रहे है।

उन्होंने हमेशा मुस्लिम समाज को शिक्षा हेतु प्रेरित करने के साथ उर्दू पत्रकारिता में बड़ा योगदान दिया है।दूसरी ओर कारी हबीब-उर-रहमान, खानकाह बिलाली के पीर सैयद मौलाना बिलाल हुसैन थानवी, हाफिज कासिम सिद्दीकी, मुफ्ती शाह आलम मजाहिरी ने मरहूम लियाक़तउल्ला खान शेरवानी को याद करते हुए मगफिरत की दुआ की। इस मौके पर चौधरी यशपाल सिंह, चेयरमैन जुनैद फरीदी, एडवोकेट बदर महमूद, वसीम अहमद, फैज महमूद, अजेन्द्र, बाबर चौहान आदि मौजूद रहें।


Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story