×

Meerut News: दिल्ली एनसीआर से कार चुराकर कई राज्यों में करते थे सप्लाई, लग्जरी कार चोरी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Meerut News: नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट टीम व थाना रोहटा पुलिस ने मेरठ में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों सोनू उर्फ शिवनाथ सिंह,विलाल उर्फ चीनी,रईस उर्फ चड्डी और कमरियाव को गिरफ्तार किया है।

Sushil Kumar
Published on: 12 Feb 2025 9:13 PM IST
Meerut News
X

Meerut News ( Pic- Social- Media)

Meerut News: मेरठ पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस गरोह का नेटवर्क इन्दौर व चैन्नई , राजस्थान , कर्नाटक में भी है।नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट टीम व थाना रोहटा पुलिस ने मेरठ में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों सोनू उर्फ शिवनाथ सिंह,विलाल उर्फ चीनी,रईस उर्फ चड्डी और कमरियाव को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक फॉर्च्यूनर कार व चैचिस नम्बर/इंजन नम्बर टेंपर्ड करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मेंहराज निवासी मकबरा डिग्गी थाना रेलवे रोड जिला मेरठ व बिलाल उर्फ मंकी निवासी जलीकोठी थाना देहली गेट जिला मेरठ व अज्जू उर्फ चील निवासी पटेलनगर थाना देहली गेट जिला मेरठ व मोहसीन उर्फ सोनू डाउनलोडिंग निवासी डा0 सैन वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट जिला मेरठ का एक गाडी चोरी कर उसमे बदलाव करके अन्य राज्यो मे बेचने का एक गिरोह है। इस गिरोह का सरगना मेहराज है। इस गिरोह के सदस्य दिल्ली एनसीआर से लक्जरी गाडियाँ चोरी करके अन्य राज्यो मे बेचकर मुनाफा कमाते हैं।

बरामद की फार्च्युनर गाड़ी इस गिरोह के सदस्यों ने मेहराज व बिलाल उर्फ मंकी व अज्जू उर्फ चील व मोहसीन उर्फ सोनू डाउनलोडिंग के साथ मिलकर दक्षिण दिल्ली से चोरी की है। गिरोह के सदस्य इस फार्च्यूनर गाडी को रास्ते मे एकान्त पाकर गाडी के इन्जन व चैसिस नं0 को टैम्पर्ड कर अज्जू उर्फ चील व मोहसीन उर्फ सोनू डाउनलोडिंग को देने के लिए जा रहे थे। अज्जू उर्फ चील व मोहसीन इन चोरियो की गाडियो के कलर आदि को टैम्पर्ड करके अन्य राज्यो मे बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि रहीस चड्ढी और मेहराज का नेटवर्क इन्दौर व चैन्नई , राजस्थान , कर्नाटक में है। गिरोह के सदस्यों को प्रत्येक गाडी पर चोरी करके डिलीवर करने के लिए प्रत्येक को 25 हजार रूपये मिलते हैं।नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार करने वी पुलिस टीम की अगुवाई स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा और थाना रोहटा नीरज कुमार बघेल कर रहे थे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story