TRENDING TAGS :
Meerut: बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सुधार न होने पर दी आंदोलन की धमकी
Meerut:धरना प्रदर्शन उपरांत बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
Meerut News: जिले में बढ़ती बिजली समस्याओं को लेकर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन नेतृत्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया। धरना प्रदर्शन उपरांत बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की भारी कटौती हो रही है।
अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस, किसान, कामगार, विद्यार्थी आदि सभी काफी परेशान हैं। इससे उद्योग-धंधों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जहां एक और प्रदेश में बारिश की कमी के चलते नेहरों में पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है, वहीं बिजली कटौती के कारण किसान अपनी धान एवं अन्य फसलों की ट्यूबवेल से सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनकी फसलों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि जनपद मेरठ के शहर और देहात में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है,लगातार आम जनमानस अघोषित बिजली कटौती से परेशान है। जर्जर तारो के होने से हादसे बढ़ रहे है ट्रांसफार्मर की कमी के चलते भी जनता को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा। शहरों मे 12 से 15 घंटों कि अघोषित कटौती हों रही, कम वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या लगातार बनी हुई है,जिससे आम जनमानस की भीष्म गर्मी मे बहुत बुरी हालत हो रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ता आपसे मांग करते हैं कि बिजली की समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाए अन्यथा कांग्रेस बड़े स्तर पर पूरे प्रदेश में जन आंदोलन चलाएगी। एमडी ईशा दुहन और अन्य वरिष्ठ अधिकारीयो ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मीटिंग हॉल में बुला कर एक एक कार्यकता की समस्या सुनी और हर शिकायत का जल्द निवारण का भरोसा दिलाया जिला अध्यक्ष अवनीश काजला जाहिद अंसारी ने ईशा दुहन को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, रंजन शर्मा, राजेंद्र जाटव, पंडित माया प्रकाश शर्मा,मनिंदर सूद वाल्मीकि, सैय्यद रिहानुद्दीन, बाबू चमन लाल, सलीमुद्दीन शाह, बबली देवी, सोनम सिंह, रविंद्र सिंह, रोबिन नाथ गोलू, कमल जायसवाल, नवीन गुर्जर, इकरामुद्दीन, राकेश मिश्रा,दीपक शर्मा,शहरयाब मुखिया, आरफीन , फरहान, यासिर सैफी , दीन मौहम्मद, इमरान अख्तर, जुबैर अख्तर, नईम राणा, रवि कुमार, संदीप चौधरी, विचित्र नंद,सलीम पठान, मंजीत चौधरी, राहत चौहान, दीन मोहम्मद, योगराज लंबरदार, विचित्रांद, रुस्तम सैफी,ओमकार शर्मा,सत्यप्रकाश शर्मा, यासिर सैफी, सुशील सैनी, अरुण कौशिक, मनोज चौहान कुराली, डॉ जुनैद, जुबैर खान, अजय शर्मा, अरुण कौशिक, शिवकुमार शर्मा ,विकास शर्मा , डॉ अशोक आर्य, मुस्तकीम चौहान, यूसुफ अंसारी, ब्रजराज एडवोकेट, सोनू प्रजापति, नवीन गुर्जर, हाशिम अंसारी, ओमकार शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, मैनुद्दीन चौधरी, अजीम, शाहरुख, फिरोज खान ,इकरामुद्दीन अंसारी, विकास चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।