×

Meerut News: मेरठ पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह, औद्योगिक क्षेत्र विस्तार पर जोर दिया, व्यापारियों से सुनी समस्याएं

Meerut News: विकास भवन सभागार में आयोजित एक बैठक में धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार उद्योगों के विकास को अपनी प्राथमिकता में रखे हुए है।

Sushil Kumar
Published on: 9 Jan 2025 10:32 PM IST
Dharmapal Singh heard problems from traders under expansion of industrial area
X

जिला प्रभारी धर्मपाल सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र विस्तार के तहत, व्यापारियों से सुनी समस्याएं- (Photo- Social Media)

Meerut News: योगी सरकार के मंत्री और जिला प्रभारी धर्मपाल सिंह ने आज मेरठ में कहा कि यह समय उद्यमियों के लिए पूंजी निवेश का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने निवेश को सुरक्षित और लाभप्रद बनाने के लिए कई सकारात्मक पहल की हैं, जिनका उद्यमियों को फायदा हो रहा है।

विकास भवन सभागार में आयोजित एक बैठक में धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार उद्योगों के विकास को अपनी प्राथमिकता में रखे हुए है। उन्होंने कहा कि उद्योगों की बुनियादी जरूरतों जैसे बिजली, कनेक्टिविटी, आवागमन और सुरक्षा को प्राथमिकता देकर लगातार काम किया गया है। इसका परिणाम यह है कि मेरठ सहित पूरे प्रदेश में औद्योगिक विकास का माहौल बन चुका है, जिससे उद्यमियों और आम जनता को लाभ मिल रहा है।


व्यापारियों ने गिनाई परेशानियां

बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों से मंत्री को अवगत कराया। इनमें औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए सरकारी इंडस्ट्रियल एरिया पॉलिसी लाने, लीज होल्ड लैंड को फ्री होल्ड करने, नगर निगम से अलग इंडस्ट्रियल एरिया रोड के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने, जीएसटी विभाग द्वारा छोटी त्रुटियों के लिए परेशान न करने, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एयरपोर्ट का विकास, श्रम और प्रदूषण विभागों द्वारा बेवजह चेकिंग बंद करने, प्रमुख बाजारों में पार्किंग व्यवस्था मजबूत करने, शास्त्रीनगर मार्केट को ध्वस्त करने से बचाने जैसे मुद्दे शामिल थे।

इस दौरान विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार और अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी, उद्यमी और व्यापारी मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story