×

Meerut News: डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी बोले-पुलिस मुकदमा पंजीकरण में ना ढिलाई

Meerut News: गोष्ठी में डीआईजी द्वारा हाल-फिलहाल में कई थानों में मुकदमा देर से पंजीकरण करने और अल्पिकरण करने के मामलों में थाना प्रभारी और सर्किल प्रभारी को सचेत किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 30 Jan 2025 10:25 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Photo Social Media)

Meerut News: डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने अपराध गोष्ठी में आज पुलिस अधिकारियों को मुकदमा पंजीकरण में कंजूसी ना करने के निर्देश दिए। गोष्ठी में डीआईजी द्वारा हाल-फिलहाल में कई थानों में मुकदमा देर से पंजीकरण करने और अल्पिकरण करने के मामलों में थाना प्रभारी और सर्किल प्रभारी को सचेत किया गया। डीआईजी ने कहा कि ‘एक महीने तक विवेचना लंबित रहने पर, क्षेत्राधिकारी तथा दो माह लंबित रहने पर अपर पुलिस अधीक्षक और तीन माह पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वत: संज्ञान लें। हाल ही में बागपत में हुए हादसे के मद्देनजर डीआईजी ने कार्यक्रम स्थलो पर स्टेज स्ट्रक्चर सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश पर दर्ज संगीन घटनाओं को ठंडे बस्ते में ना डालें। उनका भी त्वरित निस्तारण करें यदि फर्जी है तो खारिज करने में विलंब न करें। डीआईजी ने कहा कि कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को जनपद की भौगोलिक जानकारी होनी चाहिए। साथ ही चौकी प्रभारियों की दिन और रात में लोकेशन ली जानी चाहिए। उन्होंने‘‘एनडीपीएस में कार्यवाही बढ़ाने के भी निर्देश दिए। थाना कंकरखेड़ा और थाना जानी मे अपराध के बढ़ने और निरोधात्मक कार्यवाही कम होने पर क्षेत्राधिकारियों को उचित पर्यवेक्षण के आदेश दिए गए।


बैठक में गंभीर अपराधों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध एचएस/गुण्डा/गैंगस्टर आदि की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।

डीआईजी ने प्रत्येक थाने पर पेंशनर्स की नियमित गोष्ठी कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण की जाने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राकेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राघवेंद्र मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अंतरिक्ष जैन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम व यूपी-112 का वार्षिक निरीक्षण किया गया। तदोपरांत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेंद्र मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक अंतरिक्ष जैन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story