×

Meerut News : जिला जज, डीएम और एसएसपी ने परखीं जिला जेल की व्यवस्थाएं

Meerut News : जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने गुरुवार को जिला कारागार समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

Sushil Kumar
Published on: 29 Aug 2024 9:22 PM IST
Meerut News : जिला जज, डीएम और एसएसपी ने परखीं जिला जेल की व्यवस्थाएं
X

Meerut News : जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने गुरुवार को जिला कारागार समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा जिला कारागार तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, महिला बैरक आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरो के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा परिजनो की मुलाकात रजिस्टर,बायोमैट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ईवीएम और वीवीपैट का भी किया निरीक्षण

इस अवसर पर जेल अधीक्षक जिला कारागार वीरेश राज शर्मा, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इससे पहले जिलाधिकारी द्वारा आईटीआई साकेत तथा कंकरखेडा स्थित मार्शल पिच में ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण भी किया गया। वेयर हाउस में रखी गयी ईवीएम मशीनो का विधानसभावार सुरक्षित होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदपाल सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story