TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: बच्चों के विकास पर जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन की दोटूक, प्रभावी मार्गदर्शन व अनुशासन की भूमिका अहम

Meerut News: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन द्वारा संस्थाओं के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि ज़िंदगी में इंसान से कई बार बहुत सी गलतियां हो जाती हैं

Sushil Kumar
Published on: 10 Nov 2024 4:42 PM IST
Meerut News ( Pic- News Track)
X

Meerut News ( Pic- News Track)

Meerut News: पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित संस्थानों में बालकों में छिपी प्रतिभाओं को उभारने और बच्चों में आत्म सम्मान की भावना को विकास करने के उद्देश्य से "बाल कार्निवाल" का उद्घाटन राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह मेरठ में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन द्वारा संस्थाओं के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि ज़िंदगी में इंसान से कई बार बहुत सी गलतियां हो जाती हैं, लेकिन अगर आप सकारात्मक रोचक व सही मार्गदर्शन से चलते हुए अपने जीवन को अनुशासित ढ़ंग से चलाने का प्रयास करेंगे तो भविष्य में आप कभी विफल नहीं हो सकते। इसके साथ ही उनके द्वारा संस्थाओं के बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया।

इससे पहले कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव उदयवीर सिंह सचिव द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बाल कार्निवाल का उद्घाटन किया गया। कार्निवाल के उद्घाटन के दौरान राजकीय बाल गृह सूरजकुंड के बच्चों द्वारा योग व मेडिटेशन के महत्व को बताते हुए योगासनों का प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही राजकीय संप्रेषण गृह किशोर व राजकीय बाल गृह के बालकों द्वारा देशभक्ति थीम पर नाटक व ड्रामा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उदयवीर सिंह द्वारा बताया गया कि कार्निवाल में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जाएगा व कार्यक्रम का समापन 14 नवंबर को बाल दिवस पर किया जाएगा। बाल दिवस पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी,मेरठ अतुल कुमार सोनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में सदस्य बाल कल्याण समिति रूप जैन व अशोक कुमार शिक्षक व संस्थाओं के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story