TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Meerut News: शिव सेना नेताओं का कहना है कि इससे झोपड़-पट्टियों में रहने वाले समस्त गरीब परिवारों में आक्रोश व्याप्त है, जो कभी भी कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकता है।

Sushil Kumar
Published on: 23 Sept 2024 4:19 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गड़बड़ी की बात सामने आई है। स्थानीय शिव सेना नेताओं ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2015 से 2022 तक मेरठ डूडा कार्यालय में गरीबों के नाम पर बहुत बड़ा खेल हुआ है। वर्ष 2022 के बाद भी मेरठ डूडा कार्यालय पर गरीबों से आवेदन फार्म तो भरवाए जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में घर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। शिव सेना नेताओं द्वारा आज प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस मामले की जांच की मांग की गई।

शिव सेना के प्रदेश महासचिव एवं वेस्ट यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के तहत गरीबों के फार्म भरवाकर घर उपलब्ध कराना था। लेकिन डूडा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर मेरठ में गरीबों के साथ खिलवाड़ करते हुऐ घर ऐसे परिवारों को उपलब्ध करा दिए जो पात्र (गरीब) ना होकर सम्पन्न वर्ग से थे, जिसका सीधा उदाहरण मेरठ में विकसित हो रही झोपड पट्टी के रूप में मलिन बस्तियों को देखा जा सकता है। उनका कहना है कि यदि डूडा की ओर से सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर उपलब्ध कराए गए हैं तो गढ़ रोड स्थित रंगोली मंडप, तेजगढी, हापुड़ रोड, शताब्दी नगर, दिल्ली खरखौदा रोड, टी पी नगर, कैंट में आबू नाले के किनारे आदि क्षेत्रों में झोपड़ पट्टियों में रहने वाले क्या गरीब नहीं है? जबकि इन झोपड़-पट्टी में रहने वाले अधिकांश परिवारों नें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत डूडा आवेदन फार्म भरकर जमा कराए थे।

शिव सेना नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए यह मांग की है कि सन् 2015 से सन् 2022 तक मेरठ डूडा कार्यालय ‌द्वारा गरीबों के नाम पर अब-तक दिए गए सभी घरों की जांच कराते हुए सन् 2022 के बाद से अब-तक भरे गए समस्त आवेदन फार्मों की भी निष्पक्ष जांच कराकर झोपड़ पट्टी में रहने समस्त गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराते हुए मेरठ को शीघ्र झोपड़ -पट्टी मुक्त कराएं। शिव सेना नेताओं का कहना है कि इससे झोपड़-पट्टियों में रहने वाले समस्त गरीब परिवारों में आक्रोश व्याप्त है, जो कभी भी कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकता है।

इस मौके पर शिव सेना महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, मास्टर अजीज,कमल प्रजापति,यासीन खान,नईमुद्दीन,जसवीर सिंह,अजीत सिंह,आदित्य यादव,गीता,शाने आलम आदि नेता मौजूद रहे।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story