Meerut News: ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

Meerut News: डीएम दीपक मीणा ने मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

Sushil Kumar
Published on: 13 May 2024 4:33 PM GMT
Meerut News
X

Meerut News (Pic:Newstrack)

Meerut News: आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा मतगणना हेतु की जा रही तैयारियो की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं प्रमुख राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बता दें कि मेरठ जिले के मतदाताओं को चार सांसदों को वोट करने का मौका मिला है। इनमें सिवालखास के मतदाताओं ने बागपत, सरधना के मुजफ्फरनगर व हस्तिनापुर के मतदाताओ ने बिजनौर सांसद के चुनाव के लिए वोट किया है। जबकि जिले की किठौर, मेरठ कैंट मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण व हापुड़ विधानसभा के मतदाताओं ने मेरठ-हापुड़ संसदीय सीट के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिले में मतदान के लिए कुल 1,169 केंद्र बनाए गए थे। जबकि 2,758 केंद्रों पर वोट पड़ें थे। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मतदान करने में किठौर विधानसभा के लोग सबसे आगे रहे, जबकि सबसे कम मतदान कैंट विधानसभा में हुआ। लोकसभा में कुल मतदाता 19 लाख 97 हजार 530 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, कुल मतदान 58.70 प्रतिशत हुआ।

11 लाख 72 हजार 551 लोगों ने मतदान किया। 8 लाख 24 हजार 979 लोग ऐसे रहे, जिन्होंने वोट नहीं डाला। 2019 में 64.25 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार 5.55 प्रतिशत कम है। भाजपा से अरुण गोविल, सपा से सुनीता वर्मा और बसपा से देवव्रत त्यागी मैदान में हैं।

हज यात्रियो के मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट हेतु कैम्प का आयोजन

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आजम ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया तथा उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष (2024) में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फलूएन्जा वैक्सीन का टीकाकरण किया जा चुका है तथा उनके मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट हेतु प्यारे लाल जिला अस्पताल, मेरठ (अख्तर मस्जिद के सामने) में प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने सभी हज यात्रियो से ससमय उक्त स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story