×

Meerut News: लोकसभा चुनावों की जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी, जिलाधिकारी ने की समस्त नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

Meerut News: लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

Sushil Kumar
Published on: 24 Feb 2024 7:56 PM IST
District Magistrate held a review meeting with all the nodal officers regarding Lok Sabha elections
X

लोकसभा चुनावों को लेकर जिलाधिकारी ने की समस्त नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक: Photo- Newstrack

Meerut News: आज विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु समस्त नोडल अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन के कार्यों की समग्र रूप से समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन तथा प्रेषित की जा रही सूचनाओ का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियो का व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाते हुये ससमय सूचना प्रेषित की जाये तथा उनका अनुपालन समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाये। निर्वाचन से संबंधित किसी भी कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जो भी सूचनाएं मांगी जा रही है समय से संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

निर्वाचन डयूटी के संबंध में दिए निर्देश

निर्वाचन डयूटी के संबंध में उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी/कर्मचारी की पहले से डयूटी लगी हुयी है दूसरी जगह डयूटी ना लगायी जाये यह सुनिश्चित करें। सभी पोलिंग बूथ पर पेंट/लिखे जाने का कार्य फार्मेंट को एप्रूव कराते हुये पूरा किया जाये। एएमएफ मानक के अनुसार शत-प्रतिशत होना सुनिश्चित किया जाये। मास्टर ट्रेनर एवं ट्रेनिंग शेडयूल तथा ट्रेनिंग सेंटर पर समस्त व्यवस्थाओ को देख लिया जाये।

प्रेक्षक के साथ उनकी जरूरत के अनुसार आवश्यक तैयारी पूर्व में ही कर ली जाये। उन्होने कहा कि नोडल अधिकारी अपने कार्यों से संबंधित निर्देशो का गहनता से अध्ययन कर लें जिससे निर्वाचन से संबंधित किसी भी कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने कट्रोल रूम, रूट चार्ट, वेबकास्टिंग, कम्युनिकेशन प्लॉन, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सीविजिल ऐप, स्वास्थ्य सेवा, महिला बूथ, यूथ बूथ, दिव्यांग बूथ, पिंक बूथ, एमसीएमसी, एमसीसी आदि कार्यों की सम्रग रूप से समीक्षा करते हुये कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story