×

Meerut News: 'एक युद्ध नशे के विरुद्ध' चलेगा मेरठ में अभियान, बच्चों को किया जाएगा नशे से दूर

Meerut News: बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने, बच्चों को नशे की आदतों, नशीली दवाओं के सेवन, नशे के अवैध कारोबार में संलिप्तता आदि के लिए कारगर उपायों पर विचार विमर्श किया।

Sushil Kumar
Published on: 25 Sept 2023 7:40 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Pic:Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जिला प्रशासन ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ नशा मुक्ति जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है। इसमें जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में आज यहां पुलिस लइन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने, बच्चों को नशे की आदतों, नशीली दवाओं के सेवन, नशे के अवैध कारोबार में संलिप्तता आदि के लिए कारगर उपायों पर विचार विमर्श करते हुए निर्देशित किया कि जनपद में नशे व नशीले पदार्थों के सेवन के संबंध में लोगों, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारियों के नंबर सोशल मीडिया के माध्यम से जगह-जगह पर फ्लैश करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि अगर कहीं से नशे, नशे के सेवन, उसके अवैध व्यापार के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है या इस तरीके के प्रकरण संज्ञान में आते हैं तो जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दी जा सकती है।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारियों, सीएमओ, ड्रग्स अधिकारी, आबकारी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीआईओएस बीएसए को निर्देशित किया कि प्रहरी क्लब की बैठकों में बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को अनिवार्य रूप से बुलाए एवं उनके माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाये ताकि बच्चों में नशे की आदतों, उसमें शामिल होने तथा मादक पदार्थो का व्यापार करने वाले व्यक्तियो द्वारा नशे के लिए बच्चो का इस्तेमाल करने से उन्हे बचाया जा सके। बैठक में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाइंर्ट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story