×

Meerut: नवागत DM डॉ. विजय कुमार सिंह बोले-जनपद का विकास व कानून व्यवस्था रहेगी प्राथमिकता..

Meerut: उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए समस्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके पटल पर सौंपी गई जिम्मेदारी के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Sushil Kumar
Published on: 18 Jan 2025 4:41 PM IST
meerut news
X

meerut news

Meerut News: नवागत जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताएं बताते हुये कहा कि कानून व्यवस्था,विकास व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार की अपेक्षा अनुरूप कार्य कराये जायेंगे। उन्होने बताया कि जनप्रतिनिधियों, आमजन व मीडिया से समन्वय स्थापित कर आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जायेगा।

उन्होने कहा कि जनपद में जो भी विकास कार्य चल रहे है उनको गति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए समस्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके पटल पर सौंपी गई जिम्मेदारी के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने प्रत्येक पटल पर संरक्षित रिकॉर्ड को खुलवाकर देखा तथा प्रत्येक फाइल को आसानी से निकाला जा सके इसके लिए प्रत्येक अलमारी पर रखी हुई फाइलों के अनुसार स्टीकर चिपकाने एवं मास्टर रजिस्टर बनाए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यप्ति राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, मुख्य कोषाधिकारी वरुण खरे,जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इससे पहले कलक्ट्रेट कर्मचारियों, अधिकारियों ने डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद डीएम के पद पर ट्रांसफर होने को लेकर विदाई दी। बता दें कि 2022 में दीपक मीणा मेरठ के डीएम बने थे, जहां अब तक इस पद पर कार्यरत थे। अब उनको गाजियाबाद जिले की कमान सौंपी गई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story