×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: आठ साल की बच्ची की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी घायल, पुलिस से हुई मुठभेड़

Meerut News: आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में आठ साल की बच्ची की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी घायल हो गया।

Sushil Kumar
Published on: 4 Dec 2024 2:20 PM IST
Meerut News: आठ साल की बच्ची की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी घायल, पुलिस से हुई मुठभेड़
X

Meerut News: जिले के थाना सरधना क्षेत्र के कालन्द में आठ साल की मासूम बच्ची आफिया के हत्या आरोपी मशरूफ आज पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने मुठभेड़ की बावत जानकारी देते हुए बताया कि थाना सरधना क्षेत्र के गांव कालन्द में एक दिसम्बर की देर शाम दो पक्षों के आपसी विवाद में गोली लगने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। जिसमें तत्काल थाना सरधना में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

इसमें जो मुख्य आरोपी है गांव कालन्द का ही निवासी मशरुफ कल पुलिस द्वारा पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। अपने साथी कामरान के साथ इसने तमंचा और कारतूस जहां पर छिपाए थे। उसको बरामद कराने के लिए पुलिस आज इसको ले जा रही थी। इस दौरान मशरुफ ने पुलिस टीम के एक उप-निरीक्षक की सरकारी पिस्टल को छीन कर फायर कर दिया। इस दौरान एक मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस द्वारा की गई आत्म रक्षार्थ फायरिंग में मशरुफ घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बच्ची की गोली लगने से हुई मौत

बता दें कि गांव कालंद में तहसीन व मशरूफ पक्ष की पिछले दो साल से रंजिश चली आ रही है। एक दिसम्बर यानी रविवार की देर शाम मशरूफ अपने साथियों को लेकर तहसीन के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान कई पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग की गई। तभी छत से पीछे भागकर तहसीन ने तो जान बचा ली लेकिन बाहर देखने आई आठ साल की मासूम बच्ची आफिया के सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए चौबीस घंटें का समय दिया था। हत्या के मामले में मशरूफ पुत्र हासिम, कैफ पुत्र नईम, शौहराब पुत्र नसीर, कामरान पुत्र सरफराज व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story