×

Meerut News: थाना परीक्षितगढ़ नौचंदी पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल

Meerut News: थाना परीक्षितगढ़ और थाना नौचंदी पुलिस टीम की आज तड़के गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए भर्ती कराया है।

Sushil Kumar
Published on: 11 Feb 2025 9:35 AM IST
Meerut News (Photo Social Media)
X

Meerut News (Photo Social Media)

Meerut News: थाना परीक्षितगढ़ और थाना नौचंदी पुलिस टीम की आज तड़के गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए भर्ती कराया है। 9/10 फरवरी की रात में ग्राम चितवाना के जंगल में की गई गौकशी की घटना के बाद पुलिस टीम लगातार जांच में लगी थी कि गौकशी में कौन-कौन से लोग शामिल हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम भी बनाई थी। टीम लगातार बदमाशों का पता लगाने में जुटी थी।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज तड़के परीक्षितगढ थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना नौचंदी पुलिस एक गाड़ी का जिसमें दो बदमाश है का पीछा कर रही है। वह परीक्षितगढ़ की तरफ आ रहे हैं। यह भी सूचना मिली कि बदमाश जई पुलिया से मोड़कर बंबा किनारे सोना/खजूरी को आने वाले मार्ग पर हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक परीक्षितगढ़ दल-बल के साथ उसी दशा में जा रहे थे। तभी उन्हें सामने से दो गाड़ियों की लाइट आती हुई दिखाई दी जिसमें एक प्राइवेट गाड़ी तथा दूसरी पुलिस गाड़ी थी। प्राइवेट गाड़ी के चालक के आगे व पीछे से पुलिस को देख हड़बड़ा कर गाड़ी सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई और उसमें से दो बदमाश विपरीत दिशाओं में भागने लगे ,जिनमें से एक का पीछा परीक्षितगढ़ पुलिस ने किया तो बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त काला उर्फ नावेद पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला आंबेडकर नगर कस्बा व थाना फलावदा मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दूसरे बदमाश की मुठभेड़ थाना नौचंदी पुलिस टीम से हुई जिसमें दूसरा बदमाश मिनाज उर्फ छोटा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में घायल हो गया। दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

दोनों बदमाशों के कब्जे से एक-एक तमंचा व एक-एक खोखा व एक-एक जिंदा कारतूस तथा एक सुजुकी गाड़ी के अलावा पशु काटने के औजार, रस्सी,दवा की शीशी, सीरिंज बरामद हुईं I पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा 9/10 फरवरी की रात में ग्राम चितवाना के जंगल में की गई गौकशी की घटना अपने साथी जुनैद पुत्र नफीस निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ व आरिफ पुत्र बाबू निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ के साथ मिलकर करना कबूला है । इस घटना के सम्बंध मे मु0अ0स0 26/25 पंजीकृत है ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story