Meerut News: ऊर्जा राज्य मंत्री बोले-सरकार का दीर्घकालिक उद्देश्य भारत को विश्व गुरु की श्रेणी में पहुंचाना है

Meerut News: ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेन्दर तोमर ने प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी तथा भारत सरकार के अधीन इंडियन कौंसिल ऑफ़ सोशल साइंस एंड रिसर्च नई दिल्ली के इस कार्यक्रम को घोषित करने हेतु आभार व्यक्त किया।

Sushil Kumar
Published on: 23 Jan 2024 1:59 PM GMT
Meerut News
X

Meerut News (Pic:Newstrack) 

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित और आई सी एस एस आर द्वारा प्रायोजित दो सप्ताह के क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेन्दर तोमर ने प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी तथा भारत सरकार के अधीन इंडियन कौंसिल ऑफ़ सोशल साइंस एंड रिसर्च नई दिल्ली के इस कार्यक्रम को घोषित करने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार व भारत सरकार का दीर्घकालिक उद्देश्य भारत को विश्व गुरु की श्रेणी में पहुंचना है।

उन्होंने कहा की भागवत राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत उनका यह प्रथम कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिभागियों के माध्यम से भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में मदद करेगा। उन्होंने वर्तमान शिक्षक को भविष्य की नींव बताया।‌ उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के माध्यम से समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम राष्ट्र विकास हेतु आवश्यक है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर वाई विमला, प्रो संजीव शर्मा, प्रो बीरपाल सिंह, प्रो अतवीर सिंह, प्रो जायसवाल, प्रो नीरज सिंघल आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कोर्स डायरेक्टर प्रो दिनेश कुमार ने बारह दिवस कार्यक्रम की रिपोर्ट सभी के समक्ष प्रस्तुत की! कार्यक्रम के प्रतिभगियों जिनमें डॉ उपासना शर्मा, डॉ प्रभाकर, डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी, अर्चना जैन आदि ने कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अनुभवों को सभी के सामने साझा किया। प्रो वाई0 विमला ने कहा कि इस सीखे हुए ज्ञान को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है क्योकि बिना आउटपुट के इनपुट व्यर्थ है। शिक्षा में बदलती हुई तकनीक के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम हमारा मार्गदर्शन करने में सहायक होंगें।

प्रो0 जायसवाल ने कहा कि शोध करने के लिए शोधकर्ता में अगर शोध मूल्य और शोध के प्रति उत्साह है तो शोधार्थी द्वारा निकाले गए शोध परिणाम अवश्य ही लाभदायक होंगें। प्रो नीरज ने कहा की शिक्षकों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना आवश्यक है। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, जौनपुर,अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ आदि से सम्मिलित हुए 34 सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में रायपुर छत्तीसगढ़ से आए प्रो रविंद्र ब्रह्म, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से आए प्रोफेसर अमरजीत सिंह सेठी चितकारा विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसर संधीर शर्मा एवं प्रोफेसर धीरेश कुलश्रेष्ठ, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार मित्तल, बरेली से आए आशुतोष प्रिया आदि का कोर्स डायरेक्टर प्रो दिनेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय से प्रो आलोक कुमार , प्रो विघ्नेश कुमार , प्रो संजीव कुमार शर्मा , प्रो संजय कुमार , प्रो बीर पाल सिंह , प्रो जमाल अहमद सिद्दीकी ने भी अपने वक्तव्य दिए जिस हेतु प्रो दिनेश कुमार ने इस सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया l

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा हस्तिनापुर फील्ड विजिट से प्राप्त अनुभवों को भी साझा किया गया! फील्ड विजिट के दौरान सामाजिक विज्ञानं के विभिन्न एतिहासिक पहलुओ के अवलोकन के साथ प्रतिभागियों द्वारा अकादमिक प्रस्तुति भी दी गई l कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों व कोर्स डायरेक्टर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रणाम पत्र वितरित किये गए।

कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग का पूर्ण सहयोग रहा l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इस्माइल नेशनल महाविद्यालय की अर्थशास्त्र विभाग से डॉ ममता सिंह एवं डॉ कविता गर्ग के साथ साथ शाहरीन , रितिका , मनीषा , सौरव , मोहित , गौरव , सौदागर , दिनेश गहलोत एवं अर्थशास्त्र विभाग के सभी छात्रो का विशेष सहयोग रहा और इस अवसर पर इन सभी को सम्मानित भी किया गया l इस अवसर पर समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो आलोक कुमार , डॉ वाई पी सिंह , डॉ जमाल अहमद सिद्धिकी , प्रो जसवीर सिंह , प्रो राजीव कुमार , प्रो संजीव कुमार , डॉ सपना जैन एवं डॉ रुपेश त्यागी उपस्थित रहे l

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story