×

Meerut News: मेरठ के परतापुर क्षेत्र में तेंदुआ दिखने की सूचना झूठी निकली, लोगों से सतर्क रहने की अपील

Meerut News: डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम रिठानी में शारदा एक्सपोर्ट कम्पनी के पीछे जंगल लवं उसके आसपास तेंदुआ की सूचना प्राप्त हुई।

Sushil Kumar
Published on: 2 Jan 2025 9:19 PM IST
False reports of tent sighting in Partapur area of ​​Meerut, appeals to people to be vigilant
X

मेरठ के परतापुर क्षेत्र में तेंदुआ दिखने की सूचना झूठी निकली, लोगों से सतर्क रहने की अपील- (Photo- Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के परतापुर में रिठानी क्षेत्र में देखा गया तेंदुआ। गुरुवार सुबह आग जलाने के लिए कैलाशपुरी कॉलोनी के पीछे वन क्षेत्र में गए एक युवक ने तेंदुए को जाते हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम रिठानी में शारदा एक्सपोर्ट कम्पनी के पीछे जंगल लवं उसके आसपास तेंदुआ की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त क्षेत्र में तेंदुआ की उपस्थिति की जांच करने के लिए वन विभागी के स्थानीय स्टाफ द्वारा गहन जांच की गयी।

स्थानीय व्यक्तियों से समन्वय स्थापित किया गया। गहन जॉच में तेंदुआ की उपस्थिति दर्ज नहीं पायी गयी। क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकान्त चौधरी के निर्देशन में तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

गठित टीमे रोस्टर के आधार पर 24 घन्टे क्षेत्र में उपस्थित रहकर गश्त कर रही है तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा समन्वय स्थापित करते हुल एस0ओ0पी0 की गाईडलाइन्स के अनुसार स्थानीय निवासियों को जागरूक करते क्या करें एवं क्या न करें के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। पूरे दिन की गश्त/काम्बिंग के आधार पर क्षेत्र में तेन्दुआ की उपस्थित दर्ज नहीं पायी गई।

मेरठ में तेंदुए की यह कोई ताजा एंट्री नहीं है, इसके पहले भी तेंदुआ शहरवासियों को डरा चुका है। साल 2014 में मेरठ के सदर बाजार में तेंदुआ घनी आबादी के बीच घुस आया था। कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया था। इसके बाद अप्रैल 2016, सितंबर 2017,मार्च 2020, फरवरी 2021, दिसंबर 2022,2023 से अब तक मेरठ के कई स्थानों पर तेंदुआ दिख चुका है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story