TRENDING TAGS :
Meerut News: प्रसिद्ध अभिनेता नासिर अब्दुल्ला ने विद्यार्थियों को शार्ट फिल्म मेकिंग की बारीकियां सिखाई
Meerut News: सुभारती विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा ललित कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय लघु फिल्म निर्माण की कार्यशाला में पहुंचे प्रसिद्ध अभिनेता नासिर अब्दुल्ला ने कहा कि सिनेमा का ही एक रूप हैं शार्ट फिल्म्स।
Meerut News
Meerut News: आज यहां प्रसिद्ध अभिनेता नासिर अब्दुल्ला ने विद्यार्थियों को शार्ट फिल्म मेकिंग की बारीकियां सिखाई। मेरठ मेंस्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा ललित कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय लघु फिल्म निर्माण की कार्यशाला में पहुंचे प्रसिद्ध अभिनेता नासिर अब्दुल्ला ने कहा कि सिनेमा का ही एक रूप हैं शार्ट फिल्म्स।
जहां एक ओर फुल लेंग्थ सिनेमा में डेढ़ से दो घंटे मिलते हैं अपने संदेश को प्रेषित करने के लिए तो वहीं शॉर्ट फिल्मस में हमें केवल 20 से 50 सेकेंड्स में अपनी बात प्रभावशाली तरीके से कहनी होती है। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए नासिर अब्दुल्ला ने कहा कि फिल्मों में काम करने के लिए आपके भीतर अभिनय कौशल के साथ-साथ आत्मविश्वास का होना भी बहुत जरूरी है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है हमारे अनुभवों के साथ हमारे लेखन में निखार आता-जाता है।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी. के.थपलियाल ने कहा कि फिल्म मेकिंग अपने आप में एक कला और विज्ञान है। कोई भी फिल्म एक गहन शोध एवं योजना के तहत बनती है। ये कार्यशाला हमारे विद्यार्थियों को एक सफल फिल्म मेकर बनने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी इस कार्यशाला में आपको शॉर्ट फिल्म मेकिंग के बारे में बहुत ही बारीकी से जानने और सीखने को मिलेगा।
अपने संदेश में विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने कहा कि रचनात्मकता और कल्पनाशीलता फिल्म निर्माण के लिए जरूरी होती हैं। जिसका विकास विद्यार्थियों में होना जरूरी है।कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राम प्रकाश तिवारी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. सुभाषचंद्र थलेडी, डॉ. पिंटू मिश्रा, डॉ. भावना ग्रोवर, डॉ. विधि खंडेलवाल, डॉ. आशीष मिश्रा, इंजी आकाश भटनागर, समीर सिंह, अनम खान शेरवानी, शिकेब मजीद ,नरेश थपलियाल आदि उपस्थित रहे।