TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में किसानों की मांगों को लेकर किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने गन्ना सचिव को घेरा
Meerut News: आज किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मवाना गन्ना सचिव का घेराव कर उन्हें किसानों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है।
Meerut News: किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने आज मेरठ के जिला अध्यक्ष चौधरी जोगिंदर सिंह व जिला उपाध्यक्ष मेरठ मोहम्मद मेहताब अहमद के नेतृत्व में गन्ना सचिव का घेराव करते हुए गन्ना आयुक्त लखनऊ उत्तर प्रदेश को संबोधित किसानों की मांगों से संबंधित ज्ञापन मवाना गन्ना सचिव को सौंपा।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक के निर्देशानुसार आज किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मवाना गन्ना सचिव का घेराव कर उन्हें किसानों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में हाँ गया है कि जिला मेरठ के मवाना तहसील हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में पिछले वर्ष बाढ़ के कारण हजारों भीगी गन्ना बाढ़ के कारण पानी में नष्ट हो गया था जिससे गन्ना समिति मवाना से जो खादर क्षेत्र में सट्टा वर्ष 2023 24 में था वही सट्टा वर्ष 2024. 25 में कराया जाए जिससे कि किसान अपने गाने को होने-पुणे भाव में ना बेच सके। इसके अलावा जो किसान गन्ना समिति में खाद लेने आते हैं उनके बैठने व पानी की व्यवस्था अति शीघ्र कराई जाए। ज्ञापन के अनुसार गन्ना समिति द्वारा किसानों को खाद के साथ जबरदस्ती नैनो यूरिया दिया जा रहा है उसके लिए किसानों को जबरदस्ती ना किया जाए जो किसान अपनी स्वेच्छा से लेना चाहता है वह उसे ले सकता है।
ज्ञापन में किसानो के रुके हुए गन्ना पेमेंट को तुरन्त किसानों के बैंक खाते में भेजे जाने की मांग करते हुए मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा ने कहा कि सभी मांग जल्दी से जल्दी पूरी की जाए अन्यथा किसान यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका शासन प्रशासन जिम्मेवार होगा।इस मौके पर किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मेरठ. डॉ राजकुमार चौहान जिला मंत्री मेरठ .सोनवीर सिंह गुर्जर मवाना .तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गुर्जर तहसील अध्यक्ष सरधना. वेदपाल गुर्जर .चौधरी हो राम सिंह. चौधरी संजीव कुमार श्यामपुर महल .डॉक्टर साहिल कुड़ी कमालपुर. राजवीर सिंह .नौशाद सैफी आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।