TRENDING TAGS :
Meerut: कंगना रनौत के बयान से नाराज किसान बोलेः उन्हें भेज दें बांग्लादेश, फूंका पुतला
Meerut: भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के नेताओं ने सांसद के बयान को किसानों का अपमान करार देते हुए नारेबाजी की। साथ ही भाजपा आलाकमान से उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।
Meerut News: भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक बयान को लेकर किसान गुस्से में है। गुस्साये किसानों ने आज यहां भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन मलिक की अगुवाई में कमिश्नरी चौराहे पर अपना गुस्सा भाजपा सांसद कंगना रनौत का पुतला फूंक कर जाहिर किया। किसानों ने भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान वहां लाशें लटकी थीं, वहां रेप हो रहे थे।
भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के नेताओं ने सांसद के बयान को किसानों का अपमान करार देते हुए नारेबाजी की। साथ ही भाजपा आलाकमान से उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा और कंगना रनौत पर कार्रवाई करने की बात कही। भारतीय किसान यूनियन किसान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन मलिक ने कहा कि सरकार को कंगना रनौत को बांग्लादेश भेज देना चाहिए। पता नहीं किसानों ने इसका क्या बिगाड़ा है जो यह बार-बार किसान विरोधी बयान देती रही हैं। अब इसको और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दे हल करने के लिए चुना है न कि ऐसे निराधार बयान देने के लिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का निजी बयान भी सार्वजनिक ही होता है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कंगना रनौत दो दिन के अन्दर सार्वजनिक रूप से माफी मागे। नहीं तो भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत को पार्टी से बहार का रास्ता दिखाए और राष्ट्रपति उनकी सदस्ता की समाप्त करें। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो आंदोलन के समय बांग्लादेश जैसी स्थिति बन सकती थी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान औरतों से बलात्कार हो रहे थे और वहां लाशें लटक रही थीं। कंगना के इस बयान पर सियासी महकमे में भूचाल आ गया।