TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई किसान दिवस बैठक, 87 शिकायतों में से 75 का हुआ निस्तारण

Meerut News: उप कृषि निदेशक मेरठ निलेश चौरसिया द्वारा कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जाएगा।

Sushil Kumar
Published on: 20 Nov 2024 5:42 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 5:42 PM IST)
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: आज यहां विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में हुई किसान दिवस बैठक में गत बैठक में प्राप्त विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 87 शिकायतों में से 75 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया, जिसे किसानों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया एवं शेष 12 शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन जिला कृषि अधिकारी मेरठ द्वारा किया गया।

किसान दिवस में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित हुए कृषकों द्वारा अपनी समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत की गयीं। मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में प्राप्त समस्त 18 शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा कराकर आख्या जिला कृषि अधिकारी मेरठ कार्यालय में समय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।उप कृषि निदेशक मेरठ निलेश चौरसिया द्वारा कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जाएगा।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक निलेश चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत खण्ड द्वितीय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड पूर्व, अन्य संबंधित अधिकारी एवं कृषक मौजूद रहे।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story