×

Meerut News: मेरठ में भाकियू के बैनर तले कलक्ट्रेट पर किसानों ने किया प्रदर्शन

Meerut News: जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

Sushil Kumar
Published on: 28 March 2025 2:19 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: भाकियू के बैनर तले जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही किसानों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से किसानों को एकमुश्त 12 घंटे बिजली एवं अन्य समस्याओं को लेकर समाधान की मांग की। किसान नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को एक रोष पत्र सौंपा. किसानों ने राष्ट्रपति सपंजाब में पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तार किसानों के छुड़ाने के साथ ही

किसने की समस्याओं पर उचित निर्णय लेकर देश भर के किसानों को न्याय दिलाने की मांग की है।इससे पहले भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट का घेराव करने हज़ारों की संख्या में किसान कमिश्नरी पर एकत्रित हुए। किसान अपनी निजी गाड़ियों और ट्रैक्टर ट्रॉली से भरकर पहुंचे। कमिश्नरी तिराहे से पैदल मार्च कर किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया।‌ यहां किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी।‌ इस दौरान तपती धूप में खुली जमीन पर 96 वर्षीय बुजुर्ग किसान मेजर सुरेन्द्र सिंह तिरंगा हाथ में लेकर जमीन पर बैठ गयै।‌जिन्हें बैठा देखकर अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह ने मनाने का प्रयास किया।

जिसपर बुजुर्ग किसान नहीं माने उन्हें बैठा देखकर अनुराग चौधरी जिलाध्यक्ष भी जमीन पर बैठ गए और उन्हें देखकर सभी किसान जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे और अधिकारियों को अपने बीच बैठने की मांग की। ‌ जिसके बाद बिजली महकने के मुख्य अभियंता चीफ इंजीनियर यदुनाथ ओर अधिशाषी अभियंता दुर्गेश सिंह के अलावा अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह भी किसानों के बीच बैठ गये। किसानों ने एकमुश्त 12 घंटे बिजली एवं अन्य समस्याओं को लेकर समाधान की मांग की जिसपर सभी अधिकारियों ने एक स्वर में समस्या का समाधान लखनऊ स्तर से कराने का आश्वाशन दिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

इस दौरान किसानों ने पंजाब सरकार की आंदोलित किसानों पर की गई कार्यवाही ओर जेलों में बंद किसानों को तत्काल रिहा किए जाने की मांग से संबंधित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दिया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि किसान शिफ्ट लाइट को कृषि में स्वीकार नहीं करेगा। हमें लगातार 12 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए जल्द समाधान न होने की स्थिति में हम अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।‌ घेराव प्रदर्शन में सतबीर सिंह महासचिव, अनूप यादव, मेजर चिंदौड़ी, रविन्द्र सिंह, उदयवीर प्रधान, हर्ष चहल , मोनू, सनी, देशपाल, बबलू, विनेश, राजकुमार खटकी, हरेंद्र गुर्जर, प्रिंस चौधरी, गुरदर्शन, मुनीश त्यागी, रोबिन, नरेश त्यागी, सत्येंद्र, नरेश मवाना, सरदार जज सिंह, हरविंदर, बंटी प्रधान, कपिल, देव आदि मौजूद रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story