×

Meerut News : मेरठ विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने दी बड़े आंदोलन की धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

Meerut News: तीन पीढि़यों से प्रतिकर की मांग की जा रही है। प्रतिकर को लेकर गंगानगर में तीनों योजनाओं के किसानों की ज्वाइंट मीटिंग भी हुई। जिसके किसानों ने बैठक में 2 जनवरी के लिए रणनीति बनाई थी।

Sushil Kumar
Published on: 2 Jan 2025 8:10 PM IST
Farmers threaten to launch massive agitation against Meerut Development Authority
X

मेरठ विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने दी बड़े आंदोलन की धमकी- (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने बड़े आंदोलन की धमकी दी है। गुरुवार को मेरठ विकास प्राधिकरण पहुंचे दर्जनों किसान मेड़ा वीसी अभिषेक पांडे के सामने प्रांगण में बैठ गए और किसानों को हो रही समस्याओं के समाधान की मांग की। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मेडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि 35 सालों से उनका विवाद खत्म नहीं हुआ है। तीन पीढि़यों से प्रतिकर की मांग की जा रही है। प्रतिकर को लेकर गंगानगर में तीनों योजनाओं के किसानों की ज्वाइंट मीटिंग भी हुई। जिसके किसानों ने बैठक में 2 जनवरी के लिए रणनीति बनाई थी। कहा गया था कि किसानों का जो प्रतिकर अब तक बकाया है, अगर उस पर बात नहीं बनी तो अब बड़ा आंदोलन करेंगे।

आश्वासन के आलवा कुछ नहीं मिला

तीनों आवासीय योजनाओं के किसानों के साथ वर्ष 2015 में तत्कालीन कमिश्नर प्रभात कुमार ने बढ़े प्रतिकर दिए जाने का निर्णय लिया था। उस समय कुछ किसानों के खातों में मेडा 1.85 करोड़ रुपये भी भेज दिए थे लेकिन उसके बाद किसी भी किसान को पैसा नहीं मिला। गत 2 दिसंबर को मेडा वीसी अभिषेक पांडेय के साथ किसानों की वार्ता हुई थी। उसमें किसानों को बढ़ा प्रतिकर या प्लॉट दिए जाने के विकल्प दिए गए थे और इस पर विचार करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया था। आज प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि, मेडा वीसी ने हमें आश्वासन दिया था कि 2 जनवरी को किसानों के हित में बात करेंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि, अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो किसान अपना बकाया प्रतिकर और प्लॉट दोनों लेकर रहेंगे। किसानों ने बताया कि 2015 के बोर्ड बैठक मे जो प्रस्ताव एमडीए ने पास किया था। उसमें किसानों से प्लाट व प्रतिकर देने का वादा किया गया था। जिसके बाद किसान 2015 की बोर्ड बैठक में उसी का रुका हुआ प्लाट व प्रतिकर मांग रहे हैं।

क्या है किसानों की मांग

किसानों ने कहा कि, हमें शताब्दी नगर की तर्ज पर अपना प्रतिकर चाहिए। जो 590 के हिसाब से है। लेकिन सरकार अब 325 रुपए गज 2011 के हिसाब से देना चाहती है। जो किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान गंगानगर से प्रधान जसवीर सिंह,लोहिया नगर से सुरेंद्र भड़ाना, गौरव गुर्जर काजीपुर किसान नेता व मुस्तफा, वेदवासपुरी से चौधरी सुरेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, मंगत सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story