TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने किया किनोनी शुगर मिल का घेराव
Meerut News: चेतावनी के बाद मिल प्रशासन ने दवाब में आकर तुरंत गेट खोल दिए और किसान अपने टैक्टर लेकर मिल में घुस गए और पूरे मिल परिसर को अपने कब्जे में लेकर रामफल शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत शुरू कर दी।
Meerut News: पूर्व घोषणा के तहत आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आव्हान पर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च आयोजित हुआ। भाकियू मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में हज़ारों ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर किसान किनोनी शुगर मिल का घेराव करने पहुंचे। किसानों और ट्रैक्टर की भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। किसानो ने मिल गेट पर पहुंचते ही ट्रैक्टर मिल गेट पर लगा दिए और उन्हें खोलने की मांग करने लगे। जिसपर मिल सुरक्षा कर्मियों ने गेट खोलने में असमर्थता जताई। इस पर किसान भड़क गए और उग्र हो गए। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर गेट तोड़ने की चेतावनी दे दी। जिसपर पुलिस बीच में पहुंच गई और मिल प्रशासन से बात करके गेट खुलवाने का आश्वाशन दिया।
चेतावनी के बाद मिल प्रशासन ने दवाब में आकर तुरंत गेट खोल दिए और किसान अपने टैक्टर लेकर मिल में घुस गए और पूरे मिल परिसर को अपने कब्जे में लेकर रामफल शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत शुरू कर दी। संचालन हर्ष चहल ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए मिल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि आज हमारा ट्रैक्टर तिरंगा मार्च था। सम्मानपूर्वक हमें ठोस समाधान दिया जाए अन्यथा हम कलक्ट्रेट कुच कर देगे। जिसपर उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर एवं अन्य अधिकारी पहुंच गए और यूनिट हेड केपी सिंह भी किसानों के बीच पहुंच गए और किसानों से वार्ता करने का आव्हान करते हुए ग्यारह सदस्यीय कमेटी ने मीटिंग कक्ष में मीटिंग की।
उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर, पुलिस उपाधीक्षक सरधना संजय जायसवाल के नेतृत्व में 20 करोड़ तत्काल और होली तक 100 करोड़ का भुगतान करने का वायदा किया और गन्ना विकास नीति रूपरेखा निर्धारित करके उसकी घोषणा की। जिसमें कीटनाशक पर 20-40 %सब्सिडी 50-70 रुपए क्विंटल नए बीज पर अनुदान 20 रुपए भाड़ा देने एक आश्वाशन दिया। जिसके बाद किसानों ने वायदा पूरा करने का आव्हान करके आंदोलन स्थगित कर दिया। आज ट्रैक्टर तिरंगा मार्च सरधना तहसील, ब्लॉक दौराला, खरखोदा, रजपुरा में भी आयोजित हुए जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर मौजूद रहे।
मवाना तहसील में सैकड़ों ट्रैक्टर पर किसान तहसील पहुंचे अभी धरना जारी है । जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि हम शांतिपूर्वक गन्ना मूल्य एवं अपनी अन्य समस्या सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं ।इस दौरान हर्ष चहल, मेजर चिंदोड़ी, पप्पू, भोपाल, यतेंद्र सरपंच, राहुल टिमकिया, लोकेश, रमेश, पवित्र त्यागी, मोनू, बबलू , विनोद, वीरेश आदि शामिल रहे।