×

Meerut News: सरेआम महिला हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़, तीन युवक गिरफ्तार

Meerut News: लोहिया नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आटो रिक्शा में सवार महिला हेड कांस्टेबल से बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा दुस्साहसिक तरीके से कथित रुप से छेड़छाड़ की गई।

Sushil Kumar
Published on: 9 Oct 2024 12:30 PM IST
Meerut News
X

मेरठ में सरेआम महिला हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़ (सोशल मीडिया) 

Meerut News: जनपद के लोहिया नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आटो रिक्शा में सवार महिला हेड कांस्टेबल से बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा दुस्साहसिक तरीके से कथित रुप से छेड़छाड़ की गई। इस दौरान महिला हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल भी हो गयीं। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

थाना लोहिया नगर थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने मंगलवार शाम हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के रोहटा रोड क्षेत्र निवासी महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी तहरीर में कहा है कि मंगलवार शाम जब वह हापुड़ रोड पीटीएस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेकर आटो रिक्शा में सवार होकर वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते में हापुड़ चुंगी के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक हाथ में बीयर की बोतल लेकर आटो रिक्शा के बगल से गुजरे। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने बदतमीजी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। बीयर की बोतल पिलाने का इशारा करते हुए आगे निकल गये। इस पर मैंने जब उन्हें दौड़ा कर पकड़ना चाहा तो उन्होंने मुझे धक्का दे दिया। जिसके कारण कांस्टेबल को काफी चोटें आई हैं। थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित महिला द्वारा आरोपियों की बाइक का नम्बर पुलिस को दिया गया।

जिसके आधार तीनों आरोपियों की पहचान आजीम पुत्र मो. अफजाल निवासी नई आबादी कस्बा व थाना खतौली जिला मु. नगर, सुहैल पुत्र जाहिद निवासी नई आबादी कस्बा व थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर और साजिम पुत्र शहजाद निवासी मो. जाकिर कालोनी गली नं. 6 थाना लोहियानगर मुजफ्फरनगर जनपद निवासी आजीम, सुहैल और लोहिया नगर थाना क्षेत्र निवासी साजिम के रुप में हुई है। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों आजीम, सुहैल और साजिम के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,115(2),74 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story