×

Meerut News: सड़क पर नमाज पढ़ने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 अज्ञात पर रिपोर्ट

Meerut News: नमाज सुबह करीब 07.45 बजे प्रारंभ हुई कुछ अज्ञात व्यक्ति (नमाजी) जिनकी संख्या संख्या लगभग 100-200 थी सड़क व सड़क के किनारे बैठ गए और नमाज अदा करने लगे।

Sushil Kumar
Published on: 13 April 2024 1:12 PM IST
Meerut News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद के पर्व पर सड़क पर अदा की गई नमाज के मामले में पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना रेलवे रोड पुलिस द्वारा 100 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच हिंदू वादी नेता सचिन सिरोही ने कहा है 11 अप्रैल को हुई इस घटना की शिकायत उनके द्वारा घटना की वीडियों सलंग्न कर मुख्यमंत्री से की गई थी, जिसके बाद ही पुलिस एक्सन में आई है। सिरोही का यह भी कहना है कि पिछले साल ईद पर भी उनकी यही मांग थी कि सड़क पर नमाज नहीं होनी चाहिए थी। अगर हुई तो हम भी (सचन सिरोही) सड़क पर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड पढ़ेगे। तब तो पुलिस प्रशासन ने ऐसा नहीं करने के बावजूद भी हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

बता दें कि ईद-उल-फितर पर अधिकारियों ने सड़क पर नमाज पढ़े जाने पर नमाजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए थे। बावजूद इसके गुरुवार को ईदगाह पर नमाजियों की संख्या अंदर पूरी हो गई तो सड़क पर बैठ कर नमाज अदा की गई। शाही ईदगाह में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोकने पर नमाजियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक भी हुई थी। घटना से अगले दिन यानी 12 अपैल को थाना थाना रेलवे रोड पुलिस के उप-निरीक्षक रामऔतार सिंह की तहरीर पर 100 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ 143,186,188, 283, 341 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


तहरीर में कहा गया है कि 11 अप्रैल यानी ईद-उल-फितर की नमाज शाही ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों द्वारा अदा की गई थी। नमाज अदा करने से पूर्व कुछ अज्ञात व्यक्ति नमाज पढ़ने के उद्देश्य से सड़क के किनारे रोड पर बैठ गए, जिन्हें पुलिस द्वारा शांति-पूर्वक तरीके से समझा-बुझा कर हटा दिया गया था। लेकिन, जैसे ही नमाज सुबह करीब 07.45 बजे प्रारंभ हुई कुछ अज्ञात व्यक्ति (नमाजी) जिनकी संख्या संख्या लगभग 100-200 थी सड़क व सड़क के किनारे बैठ गए और नमाज अदा करने लगे। जबकि जिलाधिकारी मेरठ के द्वारा लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु आर्दश आचार संहिता धारा 144 सीआरपीसी लागू की गई है।

पुलिस तहरीर के अनुसार अज्ञात नमाजियों द्वारा सड़क पर पुलिस द्वारा मना करने के उपरान्त भी नमाज अदा की गई। इस कारण सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया था।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story