×

Meerut News: दो वर्ष पहले अगवा हुई पांच वर्षीय मासूम किट्टू उर्फ मानवी की हत्या बदला लेने के लिए की गई थी, आरोपी गिरफ्तार

Meerut News: आरोपी ने शव घर से कुछ ही दूर खेत में दबा दिया था। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद नहीं कर सकी है।

Sushil Kumar
Published on: 8 March 2025 10:15 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: थाना टीपी नगर पुलिस ने आज 5 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी के मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर घटना का खुलासा कर दिया। आरोपी ने बच्ची को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी ने शव घर से कुछ ही दूर खेत में दबा दिया था। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद नहीं कर सकी है।

बता दें कि मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्ताननगर में 4 जनवरी 2023 को पांच वर्षीय मासूम किट्टू उर्फ मानवी अचानक घर से लापता हो गई थी। तलाश किया गया तो घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक बालिका को गोद में ले जाते हुए दिखा था। लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो सकी थी। 2 साल तक काफी खोजबीन के बाद आखिरकार आज पुलिस ने आरोपी सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि किट्टू की मां पुष्पा ने उसकी भाभी अनिता को कोई दवा पिलाई थी। इससे अनिता के गर्भ में पल रहे जुड़वां बच्चों की मौत हो गई थी। यही नही किट्टू के पिता धीरेंद्र ने उनका किराए का मकान भी खाली करा दिया था। इसका बदला लेने के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची का गला दबाकर हत्या करने के बाद उसने शव को घर से कुछ ही दूर खेत में दबा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत में जाकर खोदाई कराकर कंकाल (अवशेष) तलाशने का प्रयास किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आज जेसीबी से खोदाई कर कंकाल तलाशने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वारदात को काफी समय हो गया है। रविवार को फिर से प्रयास किया जाएगा।

बच्ची के परिजनों ने घटना के बारे में जो कुछ बताया उसके अनुसार घटना के दिन किट्टू अपनी मां और पिता के साथ घर में सोई हुई थी। देर रात करीब दो बजे माता-पिता की आंख खुली तो किट्टू बिस्तर पर नहीं थी। घर का मुख्य गेट खुला हुआ था। किट्टू को काफी तलाश किया गया , लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।

उधर पुलिस ने बताया कि मूलरुप से गगोल गांव निवासी सुमित अपराधी प्रवृत्ति का था। उसकी तलाश में पुलिस अक्सर दबिश देने आती थी। इस पर धीरेंद्र के कहने पर मकान मालिक ने सुमित के परिवार से मकान खाली करा लिया था। किट्टू की मां पुष्पा के दवा पिलाने से सुमित की भाभी अनिता का गर्भपात हो गया था। इसको लेकर सुमित धीरेंद्र के परिवार से रंजिश रखने लगा था। इसलिए उसने किट्टू की हत्या कर दी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story