×

Meerut News: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के 4 आरोपी गिरफ्तार

Meerut News: पीड़िता डरी सहमी हुई है और पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है।पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक मुजफ्फरनगर से मेरठ ईद मिलने आए थे।

Sushil Kumar
Published on: 1 April 2025 10:44 PM IST (Updated on: 1 April 2025 10:52 PM IST)
Meerut News: महिला के साथ सामूहिक  दुष्कर्म के 4 आरोपी गिरफ्तार
X

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश की सरधना पुलिस ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में चार युगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सोमवार को ईद के दिन थाना सरधना क्षेत्र के कुशावली गांव के आम के बाग जंगल में कुछ ग्रामीणों ने पीआरवी को सूचना दी कि वहा पर 04 लडके एक महिला के साथ कुछ गलत काम कर रहे हैं।

ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी 0566 व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से उन चारो व्यक्तियों को हिरासत पुलिस में लिया और महिला से पूछताछ में प्रकाश में आया कि इन चारो व्यक्ति जिनके नाम सद्दाम उर्फ धोला पुत्र आबिद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद , सरताज पुत्र सफीकुद्दीन निवासी ग्राम मिलक थाना सरधना मेरठ ,मारूफ पुत्र ताहिर निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर और मुसाहिद पुत्र जाकिर निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार वादिया की तहरीर के आधार पर थाना सरधना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 70(1)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा चारों अभियुक्तगणों को पुलिस हिरासत में लिया गया। पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद से पीड़िता डरी सहमी हुई है और पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है।पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक मुजफ्फरनगर से मेरठ ईद मिलने आए थे। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story