×

Meerut News: साइबर क्राइम के 4 अपराधी गिरफ्तार, क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप से 39,000 डालर अपने मोबाइल से ट्रांसफऱ कर की थी ठगी

Meerut News: साइबर ठगी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से .एक मे प्रयुक्त अल्टो कार और मोबाइल फोन के ट्रस्ट वालेट ऐप से 34,749.74 डॉलर (करीब 32 लाख रुपये भारतीय मुद्रा) बरामद किए गए।

Sushil Kumar
Published on: 10 Dec 2024 9:23 PM IST
Four criminals of cyber crime arrested, transferred $39,000 from crypto trading app to his mobile fraud
X

साइबर क्राइम के 4 अपराधी गिरफ्तार, क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप से 39,000 डालर अपने मोबाइल से ट्रांसफऱ कर की थी ठगी: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को साइबर ठगी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से .एक मे प्रयुक्त अल्टो कार और मोबाइल फोन के ट्रस्ट वालेट ऐप से 34,749.74 डॉलर (करीब 32 लाख रुपये भारतीय मुद्रा) बरामद किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौ दिसम्बर को ताज मौ0 पुत्र वकील निवासी ग्राम रोशनगढ थाना बालैनी जिला बागपत के नाम पता अज्ञात व्यक्तियो द्वारा क्रिप्टो ट्रैडिग ऐप से 39,000 USDT (डाँलर) अपने मोबाइल ट्रांसफऱ कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर के आधार पर थाना जानी पर धारा 303(2),318(4) बीएनएस में पजीकृत किया गया था।

उच्चाधिकारीगण के आदेश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में चैंकिग व गस्त के दौरान साक्ष्य के आधार पर इस मामले में धारा 317(2), 319(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट की वृद्धि कर अभियुक्तों अल्तमस(20) पुत्र शहीद अहमद ग्राम जानी बुजुर्ग थाना जानी,आशीष(23) पुत्र ऋषिपाल निवासी अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर मेरठ, नदीम(24) पुत्र सरदार मौहम्मद निवासी कसेरू बक्सर मवाना रोड मेरठ थाना गंगानगर और मौहम्मद शाहनवाज (30) पुत्र मोबीन अली निवासी बक्सर मवाना रोड थाना गंगानगर को आज उस समय गिरफ्तार किया जब वह घटना में प्रयुक्त अल्टो कार में सवार हो कर बाफर बम्बे से भोला की तरफ जा रहे थे।

मुकदमा दर्ज

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अल्तमश के मोबाइल फोन मे ट्रस्ट वालेट में मुकदमा वादी के चोरी किये गये 34,749.74 डॉलर ( यू0एस0डी0टी0 ) अर्थात 32 लाख रुपये भारतीय मुद्रा मौजूद बैलेन्स के आधार पर बरामदगी कर मोबाइल मे सुरक्षित कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 319(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट की वृद्धि की गयी। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई उप निरीक्षक आलोक कुमार कर रहे थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story