×

Meerut News: कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Meerut News: थाना सदर बाजार जनपद मेरठ क्षेत्र से कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सदस्य राहुल कुमार को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।

Sushil Kumar
Published on: 4 Jan 2025 3:38 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

 Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश(एस0टी0एफ0 उ0प्र0) को थाना सदर बाजार जनपद मेरठ क्षेत्र से कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सदस्य राहुल कुमार को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ बृजेश कुमार सिंह ने आज गिरफ्तारी की बावत जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ग्राम हेवा, थाना छपरौली, जनपद बागपत निवासी राहुल कुमार पुत्र पीतम सिंह है। इसके पास से भारतीय सेना के फर्जी एडमिट कार्ड की पांच रंगीन छायाप्रति,एक अग्निवीर अभ्यर्थियों की फर्जी चयनित लिस्ट,दो मोबाईल फोन और एक वैगनार कार बरामद की गई है।

एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी मेरठ में तेल डिपो रेलवे फाटक के पास मेरठ कैन्ट थाना सदर बाजार क्षेत्र से देर रात की गई। उन्होंने आगे बताया कि एसटीएफ उ0प्र0 को भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी बीच मेरठ एसटीएफ यूनिट को आर्मी इन्टेलीजेंस मध्य कमान मेरठ एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राहुल कुमार निवासी जनपद बागपत द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भर्ती कराने के नाम पर अनुचित लाभ कमाने के उददेश्य से धोखाधडी करके मोटी रकम वसूला जाता है। जो किसी से मिलने के लिए वैगनार कार से आर्मी अस्पताल से पहले तेल डिपो के पास आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल कुमार को मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया।

एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी राजू पटेल निवासी बिहार व सुमित पुत्र सोहनलाल निवासी हेवा तथा सोमबीर पुत्र मदलाल निवासी हरियाणा के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों को प्रभाव में लेकर उनसे मोटी रकम वसूलता है। जिसकी एवज में प्रति व्यक्ति 50,000/- रूपये मिलता है। वर्ष-2018 में रेलवे ग्रूप-डी की परीक्षा में नकल कराने के मामले में अपने साथी सोमबीर आदि के साथ नोएडा से जेल गया था। जेल से बाहर आने के कुछ दिन बाद सोमबीर निवासी हरियाणा ने इसे आर्मी में भर्ती कराने के लिए लड़के उपलब्ध कराने को कहा था और राजू पटेल से उसकी बात कराया था।

राजू पटेल इससे 50-60 हजार प्रति व्यक्ति देने को कहा था। इस पर यह अपने साथियों के साथ मिलकर राजू पटेल से कुछ लोगों का सम्पर्क कराया था। इसके पास से बरामद एडमिट कार्ड व चयनित सूची के सम्बन्ध में बताया कि एडमिट कार्ड व चयनित सूची फर्जी है। जो राजू पटेल ने सोमबीर को दिया था तथा सोमबीर से सुमित के माध्यम से इसे मिला था। सुमित ने एक-एक सेट उसे देकर कहा था कि चयनित लोगों को बुलाकर उन्हे दे देना। इसी क्रम में यहॉ आया हुआ था, जो गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार के विरूद्ध थाना सदर बाजार, जनपद मेरठ में मु0अ0सं0 02/2025 धारा 318(2), 318(4),336, 338, 340, 61(2)(क) बीएनएस पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story