Meerut News:"दोस्ती में धोखा: मोटरसाइकिल के झगड़े में दोस्त ने सिर पर ईंट मारकर ले ली जान"

Meerut News: पुलिस ने जब तफ्तीश की परतें खोलीं, तो सबसे अहम सुराग मिला – मृतक के मोबाइल और आधार कार्ड की बरामदगी। दोनों चीजें आरोपी की निशानदेही पर मिलीं और तभी हुआ खुलासा।

Sushil Kumar
Published on: 10 April 2025 11:12 PM IST
Friend kills friend in a fight over motorcycle
X

मोटरसाइकिल के झगड़े में दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या (Photo- Social Media)

Meerut News: कहते हैं कि सच्चा दोस्त मुसीबत में काम आता है, लेकिन मेरठ में एक दोस्त ही मौत का कारण बन गया। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि लोहियानगर इलाके में सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सिर कुचला हुआ था, पहचान कर पाना मुश्किल। पुलिस के लिए यह ब्लाइंड मर्डर किसी पहेली से कम नहीं था, लेकिन महीनों की मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने गुत्थी सुलझा ही ली।

मोबाइल-आधार कार्ड ने खोला राज

पुलिस ने जब तफ्तीश की परतें खोलीं, तो सबसे अहम सुराग मिला – मृतक के मोबाइल और आधार कार्ड की बरामदगी। दोनों चीजें आरोपी की निशानदेही पर मिलीं और तभी हुआ खुलासा कि मृतक कोई और नहीं बल्कि शादाब नाम का युवक है, जो किठौर के राधना इनायतपुर गांव का रहने वाला था।

कहानी में आया मोड़ –दोस्त ही निकला कातिल

मामले की तह तक पहुंची पुलिस को पता चला कि शादाब के साथ आखिरी बार उसका दोस्त यश सैनी देखा गया था। जब यश को हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जो कहानी बताई वो चौंकाने वाली थी।

“एक साल से मोटरसाइकिल भाई के पास थी, वापस चाहिए थी”–आरोपी यश सैनी

यश ने बताया कि एक साल पहले शादाब ने उसकी मोटरसाइकिल अपने भाई सबाहत को दे दी थी। अब जब यश उसे वापस मांगने गया, तो सबाहत ने लौटा देने से मना कर दिया। उसी दिन दोनों दोस्तों ने गुस्से और नशे में एक प्लॉट में बैठकर शराब पी। नशे में बहस बढ़ी और बात मारपीट तक पहुंच गई। शादाब ने पहले थप्पड़ मारा, फिर ईंट उठाकर यश को मारा। जवाब में यश ने दो ईंटें उठाईं और शादाब के सिर पर दे मारीं। कुछ ही पलों में शादाब की सांसें थम गईं।

हत्या के बाद अस्पताल पहुंचा आरोपी, फिर भाग गया गाजियाबाद

हत्या के बाद यश ने शादाब का मोबाइल और आधार कार्ड एक सुनसान जगह छिपा दिए और खुद इलाज के लिए सरकारी अस्पताल गया। वहां से अपने भाई को बुलाकर गाजियाबाद लौट गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story