×

Meerut News: मेरठ में डेढ़ लाख से अधिक किसानों की सम्मान निधि पर खतरा, 31 जनवरी तक करा लें फार्मर रजिस्ट्री

Meerut News: फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए दूसरा चरण 25 नवंबर से जारी है। कृषि विभाग के कर्मचारी गांव-गांव शिविर लगाकर किसानों के फॉर्मर रजिस्ट्री बनाने का काम कर रहे हैं।

Sushil Kumar
Published on: 28 Dec 2024 5:07 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का 31 तक का है। फॉर्मर रजिस्ट्री कराने से जो किसान रह गये हैं वह जल्द करा लें, अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं। यह कहना है मेरठ के उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया का। उन्होंने आज बताया कि मेरठ में अब तक 6314 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। जनपद में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिये 1,73,862 किसान पजीकृत है, मगर 28 दिसम्बर तक 6324 किसानों ने ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराई है। अतः फार्मर रजिस्ट्री के लिये किसानों को 31 जनवरी तक का समय दिया गया है, वंचित किसान इस अवधि के अन्दर फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें, अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं।

उप कृषि निदेशक के अनुसार किसानों के लिये फार्मर रजिस्ट्री की सुविधा कृषि एवं राजस्व विभाग द्वारा कैम्प लगाकर की जा रही है। किसान जन सेवा केन्द्र जाकर भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है। किसान स्वयं भी वेबपोर्टल और मोबाइल एप से फार्मर रजिस्ट्री के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है। फार्मर रजिस्ट्री के लिये किसान के पास आधार नम्बर, आधार नम्बर में लिंक मोबाइल नम्बर, खेत की खतौनी होना अनिवार्य है।

बता दें कि फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए दूसरा चरण 25 नवंबर से जारी है। कृषि विभाग के कर्मचारी गांव-गांव शिविर लगाकर किसानों के फॉर्मर रजिस्ट्री बनाने का काम कर रहे हैं। दरअसल,सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की जानकारी को डिजिटल रूप से संरक्षित किया जाए और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए । धानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिससे किसान न केवल इस योजना का लाभ ले पाएंगे, बल्कि अन्य सरकारी योजनाओं से भी लाभान्वित हो सकेंगे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story