TRENDING TAGS :
CCU दीक्षान्त समारोह : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा, उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राएं अपने अनपढ़ मां-बाप को करें शिक्षित
Meerut News : प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वविद्यालय आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षान्त समारोह को संबोधित किया।
Meerut News : प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वविद्यालय आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षान्त समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष दीक्षांत समारोह में पदक/उपाधि प्राप्त करने में लड़कियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज कुल मेडल प्राप्त छात्र-छात्राओं में 82 प्रतिशत लड़कियों ने मेडल प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राएं अपने अनपढ मां-बाप को शिक्षित करें। नेशनल एजुकेशन पालिसी का लक्ष्य है, वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत युवा छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में ज्ञान प्राप्त कर सकें। नेशनल एजूकेशन पॉलिसी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगे कहा कि मेरठ खेल के सामान का बहुत बड़ा बाजार है, यहां की खेल सामग्री पूरे देश में विख्यात है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी मेरठ का विशेष स्थान रहा है। सरकार द्वारा यहां के संग्रहालय को उच्चीकृत किया गया है, जिससे आने वाली पीढी यहां के इतिहास और उसकी भूमिका से भलीभांति परिचित हो सकें। मेरठ के आर्थिक एवं सामजिक महत्व को देखते हुये सरकार द्वारा आरआरटीएस एवं डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर विकसित किया गया है, जिससे यहां के उत्पाद देश के विभिन्न क्षेत्रो के में भी आसानी से पहुंच सकेंगे। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से मेरठ से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री की दीर्घदृष्टि का ही परिणाम है कि देश आज सभी क्षेत्रो में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वविद्यालय आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कुल 220 पदक विभिन्न संकायो के छात्र-छात्राओं को दिए गए। राज्यपाल ने स्कूल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो व श्रेष्ठ आंगनबाडी को सम्मानित करने के अलावा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को फल, पुस्तक किट एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को बच्चों के लिए आंगनबाड़ी किट का वितरण किया तथा प्राथमिक विद्यालय की लाईब्रेरी हेतु पुस्तक भेंट की। कुलपति द्वारा कुलाधिपति, व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल द्वारा 77261 उपाधियो को डिजी लॉकर में समावेशित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि महानिदेशक (सीएसआईआर) एवं सचिव (डीएसआईआर) डाॅ. नल्लाथम्बी कलैसेल्वी ने इस मौके पर कहा कि हम सभी भारतीय हैं, इस बात पर हमें गर्व होना चाहिए। हमें अपने माता-पिता का धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हमें सही शिक्षा, सही शिक्षण संस्थान चुनने का अवसर प्रदान किया। हमें अपने राष्ट्र का धन्यवाद देना चाहिए, क्यों उसने हमें ऐसा माहौल प्रदान किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय 222 एकड़ भूक्षेत्र में विकसित है। विश्वविद्यालय में नवाचारी कार्यक्रमों के अन्तर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्यरत है। विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान है, जो कि सौर ऊर्जा से विद्युत का उत्पादन करता है। उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन किया।
कुलपति ने बताया कि वर्ष 2024 का कुलाधिपति स्वर्ण पदक व पदक प्रमाण पत्र एमएससी गणित की चचंल शर्मा व एमएससी गणित के ही आकाश प्रधान को दिया गया। डाॅ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक व पदक प्रमाण पत्र एमपीएड के छात्र निक्की बालियान को दिया गया। किसान ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित पुरस्कारों में चौ. चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र में बीएससी कृषि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खुशी शर्मा तथा बीएससी कृषि में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले वंशज को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सांसद राज्यसभा लक्ष्मीकांत बाजपेई, सांसद बागपत डा. राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, विधायक अतुल प्रधान, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, समस्त कार्यकारी परिषद सदस्य, अन्य अधिकारीगण, गणमान्य लोग, शिक्षकगण, दीक्षार्थी, छात्र-छात्राएं, अभिभावक, आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित रही।