×

Meerut News: दस रुपए वाली माला के लिए दूल्हा चढ़ गया तेज रफ्तार लोडर पर, फिर हुआ ऐसा

Meerut News: गाड़ी रुकते ही दूल्हे ने ड्राइवर की खूब पिटाई की । ड्राइवर के माफी मांगने और लोगों के कहने पर पिटाई के बाद ड्राइवर को बिना पुलिस के हवाले किए छोड़ देता है।

Sushil Kumar
Published on: 25 Nov 2024 8:04 AM IST
Meerut News: दस रुपए वाली माला के लिए दूल्हा चढ़ गया तेज रफ्तार लोडर पर, फिर हुआ ऐसा
X

दूल्हा चढ़ गया तेज रफ्तार लोडर पर  (फोटो; सोशल मीडिया )

Meerut News: मेरठ में एक दूल्हे का मात्र 10 रुपए के लिए जान पर खेलने का कारनामा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, दूल्हे के कारनामे का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जिसके बाद से दूल्हे के इस कारनामे की लोगों में खूब चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून बाईपास का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार डुंगरावली गांव निवासी देवकुमार की बारात शनिवार को डुगरावाली से चलकर गगोल रोड स्थित अक्षरोंडा गांव जाने के लिए तैयार हो रही थी। दूल्हे के गले में सौ और सहबाला बने भतीजे के गले में दस रुपए के नोटों की माला थी। बारात निकलने से पहले गांव के बाहर बने मंदिर पर पूजा पाठ का दौर चल रहा था। घुड़चढ़ी से ठीक पहले परिजनों और ग्रामीणों के साथ दूल्हा दर्शन पूजन में जुटा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक से एक युवक भतीजे के गले में दस रुपए के नोटों की माला में से एक नोट छीन कर भागने लगा। इससे पहले की वहां खड़े दूल्हे के रिश्तेदार और परिवार के लोग कुछ करते दूल्हे ने दस रुपए के लिए युवक के पीछे दौड़ लगा दी। बचने के लिए युवक लोडर पर चढ़ गया। लेकिन दूल्हा भी भला कहां हार मानने वाला था। उसने भी सिलेडर सप्लाई करने वाले युवक की बाइक पर चढ़कर लोडर का पीछा करना शुरू कर दिया। लोडर चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका तो अपनी जान की परवाह न करते हुए दूल्हा चलती बाइक से ही तेज रफ्तार लोडर पर पीछे की ओर से चढ गया और फिर फिल्मी हीरो की मानिंद खिड़की के रास्ते लोडर के केबिन में घुस जाता है और ड्राइवर को गाड़ी रोकने पर मजबूर कर देता है। गाड़ी रुकते ही ड्राइवर की खूब पिटाई भी करता है। ड्राइवर के माफी मांगने और लोगों के कहने पर पिटाई के बाद ड्राइवर को बिना पुलिस के हवाले किए छोड़ देता है।

दूल्हे के इस हैरतअंगेज कारनामे की तारीफ

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में से किसी ने दूल्हे के इस हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब लोग इस वीडियो को देखकर दूल्हे की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कह रहे हैं कि इतनी छोटी रकम के लिए उसे इस तरह से जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए थी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story