×

Meerut News: गुदड़ी ट्रिपल मर्डर: लव अफेयर में तीन दोस्तों को तलवार से काटा, आंखें फोड़ी, अब शम्मी को आजीवन कारवास

Meerut News: तिहरे हत्याकांड में अदालत ने आखिरी आरोपी शम्मी को भी दोषी मानते हुए न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कक्ष सं0 - 02 पवन कुमार शुक्ला ने शनिवार को आजीवन कारवास की सजा सुनाई है।

Sushil Kumar
Published on: 6 April 2025 12:28 AM IST
Gudadi Triple Murder Case friends killed friend love affair Shammi sentenced life imprisonment news in Hindi
X

गुदड़ी ट्रिपल मर्डर: लव अफेयर में तीन दोस्तों को तलवार से काटा, आंखें फोड़ी, अब शम्मी को आजीवन कारवास (Photo- Social Media)

Meerut News: मेरठ में करीब 16 साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड में अदालत ने आखिरी आरोपी शम्मी को भी दोषी मानते हुए न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कक्ष सं0 - 02 पवन कुमार शुक्ला ने शनिवार को आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने 50 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित भी किया है। अर्थदण्ड न देने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया।

गुदड़ी हत्याकांड के आरोपियों को मिली सजा

गुदड़ी बाजार तिहरे हत्याकांड के नाम से चर्चित इस हत्याकांड की गिनती मेरठ के बेहद वीभत्स और खाैफनाक वारदातों में की जाती है। इसी हत्याकांड में मीट कारोबारी हाजी इजलाल समेत 10 आरोपियों को कोर्ट ने पिछले साल अगस्त में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 11वें आरोपी शमी को पुलिस ने 2017 में महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी का ट्रायल अन्य आरोपियों से अलग चल रहा था।

कोतवाली थानाक्षेत्र के गुदड़ी बाजार में 22 मई 2008 की रात तीन दोस्तों सुनील ढाका, पुनीत गिरि, सुधीर उज्जवल की हत्या की गई थी। इजलाल को मुख्य आरोपी बनाया गया था। तिहरे हत्याकांड में कोर्ट ने अगस्त 2024 को 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 6 कैदियों इजहार, देवेंद्र आहूजा, वसीम, अब्दुल रहमान उर्फ कलुवा, बदरुद्दीन और रिजवान को आगरा सेंट्रल जेल भेजा जा चुका है।

इजलाल कुरैशी, उसके भाई अफजाल और महराज मेरठ जेल में हैं। अब शम्मी को भी थाना कोतवाली पर वर्ष 2008 में पंजीकृत हत्या के अभियोग मु0अ0सं0 190/2008 धारा 147,148,149,364,302,201,404,411 भादवि में आजीवन कारवास की सजा सुनाई गई है।

तिहरे हत्याकांड में 14 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र

सरकारी वकील के अनुसार इस मुकदमे में 1258 तारीख लगीं। 39 लोगों की गवाही हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमे की सुनवाई एक साल से रोजाना हो रही थी। 22 अगस्त 2008 को कोतवाली पुलिस ने तिहरे हत्याकांड में 14 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story