×

मुस्कान को जीने का हक नहीं, फांसी चढ़ा दो.., दामाद की हत्यारी बेटी पर भड़के पिता

Saurabh Singh Murder Case: मुस्कान के पिता ने यह भी कहा कि जब उन्होंने बेटी से दामाद सौरभ के बारे में पूछा तो वह पहले सभी को गुमराह करती रही और गोलमोल जवाब देती रही।

Shishumanjali kharwar
Published on: 19 March 2025 5:07 PM IST
Saurabh Singh Murder Case
X

Saurabh Singh Murder Case

Saurabh Singh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सौरभ राजपूत की हत्या सुर्खियों में हैं। सौरभ की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया। पुलिस ने इस मामले में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं अब इस मामले में मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि बेटी ने गलत किया है और वह अब जीने का हक खो चुकी है। दामाद सौरभ हमारे लिए बेटे की तरह था। उसकी हत्या करने वालों को सख्त सजा मिलनी ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के बाद मुस्कान बहुत रो रही थी। परेशान भी थी। बेटी ने बताया कि साहिल ने कहा था कि सौरभ नषा नहीं करने देगा। इसलिए उसे रास्ते से हटा देना होगा। वह नशे के बगैर नहीं रह सकती है।

दामाद के बारे में पूछने पर दिया गोलमोल जवाब

मुस्कान के पिता ने यह भी कहा कि जब उन्होंने बेटी से दामाद सौरभ के बारे में पूछा तो वह पहले सभी को गुमराह करती रही और गोलमोल जवाब देती रही। लेकिन जब परिवार वालों ने सख्ती से पूछा तब उसने सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि साहिल के साथ मिलकर उसने सौरभ का मार डाला। मुस्कान की यह बात सुनते ही परिवार वाले दंग रहे गये थे। बाद में उसे लेकर थाने पहुंचे और बेटी को पुलिस के हवाले कर दिया।

बेटी के लिए दामाद ने छोड़ी करोड़ों की संपत्ति

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि उनका दामाद बहुत अच्छा इंसान था। वह उनकी बेटी से बहुत प्यार करता था। हमेषा उसका साथ देता था। दामाद ने मेरी बेटी को मुझसे भी ज्यादा प्यार किया। लेकिन मुस्कान ने उसके साथ बहुत गलत किया। दामाद ने मुस्कान के लिए करोड़ों की संपत्ति को भी छोड़ दिया था।

क्या बोली मुस्कान की मां

मुस्कान की मां कविता ने कहा कि सीए साहिल शुक्ला बेटी के बचपन का दोस्त है। बचपन में दोनों साथ ही पढ़ते थे। लेकिन बाद में वह अलग हो गये थे। साल 2019 में सोषल मीडिया के जरिए दोनों की फिर से मुलाकात हो गयी और उनकी नजदीकियां बढ़ गयीं। जब इस बात का पता सौरभ को हुआ तो उसने विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा भी होता था। सौरभ लंदन से ही मुस्कान की हरकतों पर नजर भी रखता था।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story